पटना : विश्व शांति स्तूप के स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करेंगे राष्ट्रपति
पटना : विश्व शांति स्तूप, राजगीर के 50वें स्थापना दिवस पर 25 अक्तूबर को आयोजित होने वाले समारोह का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे. पर्यटन विभाग की ओर से राष्ट्रपति व बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा को निमंत्रण पत्र भेजा गया है. साथ ही देश-विदेश के 250 बुद्ध विचारकों की सूची तैयार की गयी है. […]
पटना : विश्व शांति स्तूप, राजगीर के 50वें स्थापना दिवस पर 25 अक्तूबर को आयोजित होने वाले समारोह का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे.
पर्यटन विभाग की ओर से राष्ट्रपति व बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा को निमंत्रण पत्र भेजा गया है. साथ ही देश-विदेश के 250 बुद्ध विचारकों की सूची तैयार की गयी है. इसमें जापान सहित बाकी अन्य देशों के बुद्ध विचारक व बौद्ध भिक्षु शामिल हैं. समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार और पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषिसमेत राज्य सरकार के अन्य मंत्री भी शामिल होंगे.
अधिकारियों को भेजा गया है दिशा निर्देश
विभाग की ओर से राजगीर में होने वाले समारोह के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश भेजा गया है. विभाग ने स्थापना दिवस का उद्घाटन व उसके बाद का कुछ कार्यक्रम को विश्व शांति स्तूप के परिसर में कराने का निर्णय लिया है.
वहीं, बाकी कार्यक्रम नीचे आयोजित होंगे, जहां आम लोग भी शामिल हो होंगे. उद्घाटन समारोह के बाद एक सप्ताह तक कार्यक्रम होंगे. इसमें राजगीर को लेकर प्रदर्शनी, बुद्ध से जुड़ी फिल्में भी दिखाई जायेंगी. इधर, राजगीर में नया रोपवे शुरू होने के बाद भी पुराना रोपवे बंद नहीं होगा. अभी दोनों रोपवे से पर्यटक विश्व शांति स्तूप तक जायेंगे.