बीएड की नामांकन प्रक्रिया समाप्त, चार से पांच हजार सीटें खाली रहने का अनुमान

पटना : नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) के द्वारा बीएड की नामांकन प्रक्रिया जो शुक्रवार को देर रात तक चली थी वह भी समाप्त हो गयी. नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. लगभग दस से पंद्रह प्रतिशत सीटें फिर भी खाली रह गयीं लेकिन ये वो सीटें थीं जिनके लिए नियम के अनुसार योग्य उम्मीदवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2019 2:44 AM

पटना : नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) के द्वारा बीएड की नामांकन प्रक्रिया जो शुक्रवार को देर रात तक चली थी वह भी समाप्त हो गयी. नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. लगभग दस से पंद्रह प्रतिशत सीटें फिर भी खाली रह गयीं लेकिन ये वो सीटें थीं जिनके लिए नियम के अनुसार योग्य उम्मीदवार नहीं मिले या फिर ये वो कॉलेज थे जो रिमोट एरिया में थे और वहां छात्र नामांकन नहीं लेना चाहते थे. इसके अतिरिक्त कुछ जगहों पर सीटें इसलिए भी खाली रहीं क्योंकि जिन छात्रों को वे सीटें एलॉट की गयीं वह उनके गृह जिले में नहीं थी, इस वजह से छात्रों ने वहां एडमिशन नहीं लिया.

कुल 35000 सीटों में स्पॉट राउंड में नौ हजार सीटें बची थीं. करीब 5200 छात्रों ने नामांकन के लिए ऑफर लेटर लेने के बाद भी नामांकन नहीं लिया था. बाद में उन्हें फिर मौका दिया गया जिसमें 2100 छात्रों को सीटें एलॉट की गयीं. फिर भी करीब 3100 छात्र रह गये. मिली जानकारी के अनुसार अंतिम तिथि तक इसमें से भी कई छात्रों ने नामांकन लिया है. स्पॉट राउंड में पांच हजार में 4100 छात्रों को सीटें एलॉट की गयीं.
यहां भी 1100 छात्र बच गये थे. कुल मिलाकर 4 से 5 हजार सीटें खाली रहने का अनुमान है. नोडल पदाधिकारी एसपी सिन्हा ने बताया कि स्पष्ट आंकड़ा कुछ दिनों के बाद ही आ पायेगा. क्योंकि अंतिम दिन भी बड़ी संख्या में नामांकन हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ कई प्राइवेट कॉलेज जिनमें कम संख्या में नामांकन हुए हैं, वे सुप्रीम कोर्ट चले गये नामांकन की तिथि बढ़ाने के लिए. इसकी सुनवाई सोमवार को हैं. बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट से स्वीकृत शेड्यूल पर ही इस बार बीएड का नामांकन हुआ है.

Next Article

Exit mobile version