एक हफ्ते में 250 से अधिक तरह की दवाएं होंगी उपलब्ध
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज कराने आ रहे मरीजों को एक सप्ताह के अंदर 250 तरह की दवाएं मिलनी शुरू हो जायेंगी. चर्म रोग और ऑपरेशन के सर्जिकल आइटम की दवाएं भी मरीजों को मिल पायेंगी. यह दावा पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद का है. अधीक्षक ने बताया कि स्वास्थ्य […]
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज कराने आ रहे मरीजों को एक सप्ताह के अंदर 250 तरह की दवाएं मिलनी शुरू हो जायेंगी. चर्म रोग और ऑपरेशन के सर्जिकल आइटम की दवाएं भी मरीजों को मिल पायेंगी. यह दावा पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद का है.
अधीक्षक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की पहल पर पीएमसीएच में दवाओं की संख्या बढ़ी है. जो दवाएं उपलब्ध नहीं हैं, उनकी लिस्ट बना कर बीएमआइसीएल को भेज दी गयी हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में ओपीडी में 77 तरह की दवाएं हैं, जिनकी संख्या बढ़ा कर 100 से अधिक होने जा रही है.
अधीक्षक ने कहा कि पीएमसीएच में कैंसर से लेकर किडनी आदि सभी तरह की दवाएं एक सप्ताह के अंदर मिलनी शुरू हो जायेंगी. उल्लेखनीय है कि सरकारी अस्पतालों में दवाओं की कमी को लेकर प्रभात खबर ने 28 जून को एनएमसीएच, एम्स, आइजीआइएमएस व पीएमसीएच अस्पतालों से सस्ती दवाएं हुई गायब, बाहर से महंगी दवा खरीद रहे मरीज शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी.
हबीबगंज–अगरतला स्पेशल ट्रेन 3 अगस्त तक
पटना. रेलवे द्वारा हबीबगंज और अगरतला के बीच चलायी जा रही गाड़ी संख्या 01665/01666 हबीबगंज–अगरतला–हबीबगंज स्पेशल ट्रेन का परिचालन विस्तार किया गया है. यह ट्रेन अब हबीबगंज से 10 जुलाई की जगह 31 जुलाई तक जबकि अगरतला से 13 जुलाई की जगह 03 अगस्त तक चलेगी.