शहर में माॅनसून के 30 जून के बाद सक्रिय होने की उम्मीद

पटना : पटना शहर शुक्रवार को भी खूब तपा. शहा तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक चालीस डिग्री सेल्सियस पार कर गया. न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 29 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह से तेज धूप निकली. दोपहर में धूप के साथ धूल कणों की धुंध भी दिखाई दी. इससे शहर में गर्मी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2019 2:52 AM

पटना : पटना शहर शुक्रवार को भी खूब तपा. शहा तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक चालीस डिग्री सेल्सियस पार कर गया. न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 29 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह से तेज धूप निकली. दोपहर में धूप के साथ धूल कणों की धुंध भी दिखाई दी. इससे शहर में गर्मी का एहसास ज्यादा हो गया. आइएमडी पटना के मुताबिक अगले तीन दिन शहर के आसमान में लगातार बादल छाये रहने का पूर्वानुमान है. जुलाई के प्रथम सप्ताह में बारिश की उम्मीद है.

माॅनसूनी बारिश पर अब भी टिकीं उम्मीदें : फिलहाल साउथ वेस्ट और साउथ सेंट्रल में मानसूनी बारिश का इंतजार है. दो दिन बरसने के बाद पटना के आसपास अभी माॅनसून का कोई सिस्टम अभी सक्रिय नहीं है. हालांकि तीस जून के बाद माॅनसून सक्रिय होने की उम्मीद है. दरअसल बंगाल की खाड़ी में माॅनसून के लिए जरूरी कम दाब का एक सिस्टम बन रहा है. शुक्रवार को एयरपोर्ट इलाके में हल्की बारिश ट्रेस हुई है.

Next Article

Exit mobile version