मेयर व आयुक्त के कमरे तोड़े गये
पटना : मौर्यालोक जीर्णोद्धार से लेकर नगर निगम मुख्यालय के कार्यालय को सुविधा जनक और आरामदेह बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय को तोड़ने का काम मेयर व आयुक्त के चेंबर के तोड़ने से शुरू हुआ. वहीं, निगम के कार्यालय को मौर्यालोक के मौर्या टावर में शिफ्ट किया […]
पटना : मौर्यालोक जीर्णोद्धार से लेकर नगर निगम मुख्यालय के कार्यालय को सुविधा जनक और आरामदेह बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय को तोड़ने का काम मेयर व आयुक्त के चेंबर के तोड़ने से शुरू हुआ. वहीं, निगम के कार्यालय को मौर्यालोक के मौर्या टावर में शिफ्ट किया जा रहा है. जनसंपर्क पदाधिकारी हर्षिता ने बताया कि नगर निगम कार्यालय को और सुविधा जनक बनाया जाना है.
इसमें मेयर, नगर आयुक्त, डिप्टी मेयर से लेकर अधिकारियों के चेंबर भी नये व आरामदायक हो जायेंगे. काम तेजी से किया जा रहा है. इसमें 15 अगस्त तक काम पूरा करने की योजना है. मेयर चेंबर टूटने के बाद अब फिलहाल मेयर डिप्टी मेयर के चेंबर में बैठेंगे. जब तक काम पूरा नहीं हो जाता. इसके बाद उनका कार्यालय मौर्या टावर में चला जायेगा. कुछ माह पहले ही डिप्टी मेयर के चेंबर में शौचालय निर्माण से लेकर अन्य काम किये जायेंगे.
छह करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार
मौर्यालोक के जीर्णोंद्धार की योजना कई माह से चल रही है. इसमें छह करोड़ की लागत से पूरे परिसर के ड्रेनेज सिस्टम, एक बड़ा वीडियो वाल, बेहतर पार्किंग से लेकर कई काम किये जाने हैं. इसके अलावा पूरे परिसर में आठ लिफ्ट लगाया जाना है. छह करोड़ में अकेले चार करोड़ का काम नगर निगम मुख्यालय के कार्यालय मरम्मत को लेकर है. इसमें कैफेटेरिया से लेकर वेटिंग हॉल का निर्माण किया जाना है.