नीतीश के नेतृत्व में हो रहा सर्वांगीण विकास : हारूण

पटना : विधानमंडल का मॉनसून सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया. विधान परिषद में पहले दिन कार्यकारी सभापति का प्रारंभिक संबोधन हुआ. शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. विधान परिषद में चमकी बुखार और भीषण गर्मी से हुई लोगों की मौत पर शोक जताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2019 3:28 AM

पटना : विधानमंडल का मॉनसून सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया. विधान परिषद में पहले दिन कार्यकारी सभापति का प्रारंभिक संबोधन हुआ. शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. विधान परिषद में चमकी बुखार और भीषण गर्मी से हुई लोगों की मौत पर शोक जताया गया.

कार्यकारी सभापति हारूण रशीद ने अपने प्रारंभिक संबोधन में नीतीश सरकार की तारीफ की. उन्होंने सरकार की ओर से चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की.
सदन की कार्यवाही 11 बजे शुरू हुई. कार्यकारी सभापति ने अपने संबोधन में सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए सदन की कार्यवाही के संचालन में सहयोग की अपील की. सदन 26 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान सदन की 21 बैठकें होंगी. कार्यकारी सभापति ने सदन को दो मौजूदा सदस्य राजीव रंजन सिंह और पशुपति कुमार पारस तथा पूर्व सदस्य चंदेश्वर चंद्रवंशी के लोकसभा के लिए चुने जाने पर बधाई दी.
उन्होंने कहा कि इस बार 77 महिलाएं लोकसभा के लिए चुनी गयीं. यह नारी सशक्तीकरण की दिशा में शुभ संकेत है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो काम वर्षों पूर्व शुरू किया था, वह अब परवान चढ़ चुका है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का सर्वांगीण विकास हो रहा है.
राज्य सरकार ने एससी-एसटी उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, बिहार स्काॅलरशिप छात्रवृत्ति योजना, स्वयं सहायता भत्ता योजना, वृद्धजन पेंशन योजना, कन्या उत्थान योजना, स्टूडेंट क्रडिट कार्ड योजना, पत्रकार सम्मान योजना सहित अन्य योजनाएं चला रही हैं. इन योजनाओं से समाज के हर तबके को लाभ मिल रहा है. उन्होंने सदन की ओर से इसके लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी. कार्यकारी सभापति ने कहा कि बिहार विधान परिषद देश का पहला राज्य विधायी सदन है जहां नेशनल इ विधान एप्लिकेसन ( नेवा) सॉफ्टवेयर का उपयोग हो रहा है.
जताया गया शोक
इनके निधन पर सदन में जताया गया शोक : रमणिका गुप्ता, यमुना प्रसाद राम, रामलाल सिंह, संजय कुमार, अंबिका प्रसाद, महेश पासवान, महेंद्र बैठा, नीता चौधरी, मनोहर पार्रिकर, गिरीश कर्नाड और विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा.
विधान परिषद में अध्यायी सदस्यों का हुआ चयन: विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारुण रशीद ने सदन के संचालन के लिए सदन के चार सदस्यों केदारनाथ पांडे, रामवचन राय, नवल किशोर यादव और दिलीप चौधरी को अध्यायी सदस्य मनोनीत किया है.

Next Article

Exit mobile version