19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुधा डेयरी ने बाजार में उतारा प्रोटीनयुक्त टी स्पेशल दूध, दही भी जमाये, …जानें कितनी है कीमत?

फूलवारीशरीफ : वैशाली पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ से संबद्ध पटना डेयरी प्रोजेक्ट सुधा ने बाजार में ग्राहकों की नयी-नयी मांग को देखते हुए अब टी स्पेशल दूध पैकेट्स लांच कर दिया है. सुधा डेयरी परिसर में टी स्पेशल दूध के बारे में बताते हुए सुधा एमडी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि इस टी […]

फूलवारीशरीफ : वैशाली पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ से संबद्ध पटना डेयरी प्रोजेक्ट सुधा ने बाजार में ग्राहकों की नयी-नयी मांग को देखते हुए अब टी स्पेशल दूध पैकेट्स लांच कर दिया है. सुधा डेयरी परिसर में टी स्पेशल दूध के बारे में बताते हुए सुधा एमडी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि इस टी स्पेशल मिल्क में प्रोटीन की मात्रा को और भी अधिक बढ़ा दिया गया है, ताकि चाय की चुस्की के साथ लोगो को एनर्जी भी मिलती रहे और चाय का मजा दुगुना हो जाये.

बाजार में सुधा की कई मिल्क प्रोडक्ट पहले से ही मौजूद हैं. इसके बावजूद अब टी स्पेशल दूध से चाय के शौकीनों के लिए पेश किया गया है. चाय प्रेमियों के लिए ही टी स्पेशल एवं चाय विक्रेताओं के लिए टी स्पेशल चाय वाला दूध जो नॉर्मल दूध से अधिक गाढ़ा है. गाढ़ा दूध होने से चाय विक्रेता अधिक कप चाय बना पायेंगे और प्रोटीन की बढ़ी हुई मात्रा से चाय पीनेवालों का मजा भी बढ़ेगा. इस टी स्पेशल दूध की विशेषता यह है कि इससे दही भी जमाया जा सकता है. इस टी स्पेशल दूध की कीमत बाजार में 38 रुपये प्रति लीटर और आधा लीटर की कीमत 19 रुपये रखी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें