13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुणे में कटिहार के 13 लोगों की मौत पर बिहार के डिप्टी सीएम ने जताया शोक

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने महाराष्ट्र के पुणे स्थित कोंढवा में कटिहार के 13 लोगों की हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है. सुशील मोदी ने कहा कि बारिश के कारण एक सोसाइटी की दीवार गिर गयी, जिसमें दब […]

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने महाराष्ट्र के पुणे स्थित कोंढवा में कटिहार के 13 लोगों की हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है. सुशील मोदी ने कहा कि बारिश के कारण एक सोसाइटी की दीवार गिर गयी, जिसमें दब कर 15 लोगों की मौत हो गयी. इनमें बिहार के कटिहार के रहने वाले 13 लोग है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने मृतक के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार का अनुदान देने की तत्काल घोषणा कर दी है. सुशील मोदी ने इस हादसे को दुखद और हृदयविदारक बताया है.

पुणे में लगातार बारिश के कारण दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत
मुंबई : महाराष्ट्र के पुणे में लगातार बारिश के कारण एक आवासीय परिसर की दीवार के झोपड़ियों पर गिर जाने की घटना में चार बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि निर्माण स्थल पर काम करने वाले मजदूरों के लिए यह झोपड़ियां बनायीगयी थी. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लगातार बारिश के कारण दीवार गिर गयी. पुणे में शुक्रवार को 73.1 मिमी बारिश हुई थी.

2010 के बाद जून में हुई यह दूसरी सबसे अधिक बारिश है. पुलिस के अनुसार 12 से 15 फुट लंबी दीवार का एक हिस्सा रात करीब डेढ़ से पौने दो के बीच ढह गया. उन्होंने बताया कि पुलिस, दमकल विभाग और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों ने मौके पर पहुंच बचाव अभियान शुरू कर दिया है. कोंढवा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ हादसे में 15 लोग (चार बच्चों, दो महिलाओं और नौ पुरुष) मारे गए और तीन अन्य घायल हुए हैं. ‘

पुलिस ने पहले बताया था कि हादसे में 17 लोग मारे गये हैं. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. सभी घायलों को अस्तपाल में भर्ती कराया गया है. जिला कलेक्टर नवल किशोर राम ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने कहा, ‘‘हमने मामले में जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों को सजा दी जायेगी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें