10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”लापता” तेजस्वी ने आखिरकार बतायी गायब रहने की वजह

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने लंबे समय से उनके गायब रहने के लिए ‘मसालेदार कहानियां’ बनाने को लेकर विपक्ष और मीडिया के एक वर्ग की निंदा करते हुए दावा किया कि वह लिगामेंट में चोट की सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. एक बयान में राजद के […]

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने लंबे समय से उनके गायब रहने के लिए ‘मसालेदार कहानियां’ बनाने को लेकर विपक्ष और मीडिया के एक वर्ग की निंदा करते हुए दावा किया कि वह लिगामेंट में चोट की सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. एक बयान में राजद के संभावित वारिस ने स्पष्ट रूप से कहा, ‘‘बिहार की जनता के साथ ही अपने उत्साही कार्यकर्ताओं को संदेश देना चाहता हूं कि हम गरीबों के रोजमर्रा के मुद्दों को नयी प्रतिबद्धता के साथ लड़ने जा रहे हैं.’

यह बयान उनकी पार्टी ने यहां साझा किया. इसके अलावा बयान को उनके फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर भी जारी किया गया. हालांकि, इसमें उनके पते-ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है.तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं और मॉनसून सत्र के पहले दिन शुक्रवार को विधानसभा में उनकी गैरमौजूदगी ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. उन्होंने कहा कि जबसे राजद बनी है वह गरीब लोगों के संघर्ष का केंद्र रही है और यह स्थिति महज चुनावी हार के कारण समाप्त नहीं हुई है.

उनका इशारा हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी के अब तक के सबसे खराब प्रदर्शन की तरफ था. इस चुनाव में पार्टी को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली. उन्होंने यह भी दावा किया कि सक्रिय नहीं होने के बावजूद भी वह एक्यूट इन्सेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एईएस)के कारण बच्चों की ‘‘असमय होने वाली मौतों’ के मामले पर नजर बनाए हुए हैं.

अपनी ही पार्टी के अंदर विरोधियों और असंतुष्टों द्वारा अपरिपक्व करार दिए जाने वाले तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘हम उन लोगों के लिए जिम्मेदार हैं जो समाजवाद, धर्मनिरपेक्ष, विकल्प (चाहते) हैं और उन्हें आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम यहीं हैं और लड़ाई जारी है.’ उन्होंने कहा,‘‘हाल में हुए घटनाक्रमों ने मुझे चीजों को लग तरह से देखने, उनका अध्ययन करने, सत्यापन करने और आंकने का मौका दिया.’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे प्यारे बिहार ,मैं यहीं हूं.’ अपनी इन पूरी बातों में हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह और कितने दिन तक एकांतवास में रहेंगे.

गौरतलब है कि पूर्व उप मुख्यमंत्री आम चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार समाप्त होने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए थे, लेकिन वह मतगणना के दिन तक वापस नहीं लौटे थे. बाद में वह वापस आए और उन्होंने एक बैठक में भाग लिया और इसके बाद कहीं चले गए थे. मीडिया में आयी खबरों में कहा जा रहा था कि वह सिंगापुर चले गये हैं जहां उनकी एक बड़ी बहन रहती हैं. कुछ का कहना था कि वह क्रिकेट वर्ल्ड कप देखने के लिए इंग्लैंड में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें