पटना : एक्स-रे व सिटी स्कैन सेंटरों में सुरक्षा मानकों का अभाव
पटना : राज्य के अधिसंख्य एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सिटी स्कैन व रेडियोथिरेपी सेंटरों में सुरक्षा मानकों का घोर अभाव है. हाल ही में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराये गये सेफ्टी ऑडिट में राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में सुरक्षा मानकों में खामियां उजागर हुई है. इसको लेकर विभाग ने सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के अधीक्षकों को निर्देश […]
पटना : राज्य के अधिसंख्य एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सिटी स्कैन व रेडियोथिरेपी सेंटरों में सुरक्षा मानकों का घोर अभाव है. हाल ही में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराये गये सेफ्टी ऑडिट में राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में सुरक्षा मानकों में खामियां उजागर हुई है.
इसको लेकर विभाग ने सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वह मानकों का पालन कर उसकी रिपोर्ट दो माह में विभाग को दें. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार द्वारा इसकी समीक्षा की गयी थी. विभाग के विशेष सचिव कौशल किशोर ने बताया कि मेडिकल कॉलेजों के रेडियोलॉजी विभाग में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, कैंसर रोग का इलाज रेडियोथिरेपी से करायी जाती है. हर संस्थान में रेडियो फिजिशिस्ट की आवश्यकता है.
साथ ही नियमित अंतराल पर क्यूए टेस्ट कराने की आवश्यकता होती है. जांच में यह पता किया जाता है कि जिस मशीन से जांच की जा रही है वह अपनी क्षमता से अधिक रेडिएशन तो नहीं निकाल रही है. थोड़ा अधिक रेडिएशन से भी मरीज, परिजन और काम करनेवाले कर्मियों के स्वास्थ्य को खतरा होता है. उन्होंने बताया कि विभाग का ध्यान निजी क्षेत्र में संचालित होनेवाले रेडियोलॉजी सेंटरों पर भी है. इसको को लेकर सरकार जांच करा सकती है.