पटना : नौ जिलों में हुई संयुक्त अवर निबंधक के पदों पर नियुक्ति
पटना : मद्य निषेध उत्पाद व निबंधन विभाग ने शनिवार को नौ जिलों में संयुक्त अवर निबंधकों की नियुक्त कर दी. अजीत कुमार सिंह को मुंगेर, रविशंकर कुमार सारण, अन्वेषा ओना वैशाली, धर्मेंद्र कुमार को पूर्णिया, अमित रंजन को दरभंगा, तूलिका नारायण मुजफ्फरपुर, प्रीतलता को भोजपुर, कमलेश कुमार रजक पूर्वी चंपारण तथा अरविंद कुमार पांडेय […]
पटना : मद्य निषेध उत्पाद व निबंधन विभाग ने शनिवार को नौ जिलों में संयुक्त अवर निबंधकों की नियुक्त कर दी. अजीत कुमार सिंह को मुंगेर, रविशंकर कुमार सारण, अन्वेषा ओना वैशाली, धर्मेंद्र कुमार को पूर्णिया, अमित रंजन को दरभंगा, तूलिका नारायण मुजफ्फरपुर, प्रीतलता को भोजपुर, कमलेश कुमार रजक पूर्वी चंपारण तथा अरविंद कुमार पांडेय को रोहतास में संयुक्त अवर निबंधक के पद पर पद स्थापित किया गया है. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित सभी नौ अधिकारियों की यह पहली पोस्टिंग है