पटना : राजद ने पुणे की दुर्घटना पर जताया शोक, मिले मुआवजा
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित राजद नेताओं ने महाराष्ट्र के पुणे के कौंधवा मे दीवार गिरने से हुए हादसे में 15 बिहारी मजदूरों की मोत पर गहरा शोक जताया है. राजद ने मृतक के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, विधायक तेजप्रताप […]
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित राजद नेताओं ने महाराष्ट्र के पुणे के कौंधवा मे दीवार गिरने से हुए हादसे में 15 बिहारी मजदूरों की मोत पर गहरा शोक जताया है. राजद ने मृतक के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की है.
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, विधायक तेजप्रताप यादव, सांसद मीसा भारती ने पुणे के कौंधवा मे दीवार गिरने के हादसे मे बिहार राज्य के कटिहार जिले के 15 मजदूरों की हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी है . इन लोगों ने महाराष्ट्र सरकार से अपील की है कि वे मृतक के आश्रितों को समुचित सहायता दें और घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था करें.
राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे, प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता व राजद नेता चितरंजन गगन ने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा है कि बिहार में रोजगार नहीं मिलने के कारण दूसरे राज्यों में पलायन करने वालों की संख्या बढ़ रही है.
मांझी ने जताया शोक
पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पूणे में हादसे में मारे गये मजदूरों के प्रति शोक जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख मुआवजा व घायलों का समुचित इलाज कराने की सरकार से मांग की है.