पटना : चिरैयाटांड़ के दोनों सिरों पर तैनात होंगे पुलिसकर्मी

पटना : चिरैयाटाड़ पुल के दोनों सिरों पर जहां सड़क पतली है, ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात होंगे. अशोक सिनेमा और चौधरी पेट्रोल पंप पर यह तैनाती करने का निर्णय लिया गया है. शनिवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई और कई निेर्देश दिये गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2019 9:04 AM
पटना : चिरैयाटाड़ पुल के दोनों सिरों पर जहां सड़क पतली है, ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात होंगे. अशोक सिनेमा और चौधरी पेट्रोल पंप पर यह तैनाती करने का निर्णय लिया गया है. शनिवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई और कई निेर्देश दिये गये. बैठक में शामिल ट्रैफिक एसपी को जहां जाम की समस्या है, वहां परिचालन को वन वे करने पर विचार करने के लिए कहा गया.
जहां चौड़ी सड़कों के बीच बीच में कम चौड़े प्वाइंट हैं, वैसी जगहों पर सड़क चौड़ीकरण के लिए कहा गया. जाम वाले स्थलों पर आर ब्लॉक की तरह नया रास्ता बनाने की संभावना पर गौर करने के निर्देश दिये गये. पार्किंग में लगाये गये अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया खासकर फ्लाईओवर के नीचे के अतिक्रमण हटाने पर अधिक जोर दिया गया . ट्रैफिक पुलिस को फोर्स की कमी जल्द दूर करने का भी आश्वासन दिया गया.

Next Article

Exit mobile version