सुशील मोदी का ट्वीट, तेजस्वी पर निशाना
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्रीसुशील कुमारमोदी नेट्वीटकर कहाकि भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने विदेश मंत्री के रूप में काम करते हुए किसी भी देश में फंसे भारतीय की तत्काल सहायता कर लाखों लोगों का दिल जीता, अपनी बीमारी के बारे में कोई गोपनीयता नहीं बरती, स्वास्थ्य संबंधी कारणों से चुनाव लड़ने या मंत्री बनने […]
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्रीसुशील कुमारमोदी नेट्वीटकर कहाकि भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने विदेश मंत्री के रूप में काम करते हुए किसी भी देश में फंसे भारतीय की तत्काल सहायता कर लाखों लोगों का दिल जीता, अपनी बीमारी के बारे में कोई गोपनीयता नहीं बरती, स्वास्थ्य संबंधी कारणों से चुनाव लड़ने या मंत्री बनने से इन्कार किया और अबनयी सरकार बनने के मात्र 29 दिनों के भीतर सरकारी बंगला खाली कर दिया. सार्वजनिक जीवन में ऊंचे आदर्श रखने के लिए सुषमा जी को बधाई.
सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में जिन्हें परिवार ने किसी आदर्श का पालन करना नहीं सिखाया, उन्होंने सत्ता से हटने के डेढ़ साल बाद भी बंगले पर अवैध कब्जा बनाये रखने की दलील देते हुए सुप्रीम कोर्ट तक कानूनी लड़ाई लड़ी. जो लोग आदर्श, अवधारणा और विचारधारा का युद्ध हार जाते हैं, वे चुनाव आयोग या ईवीएम पर खीझ उतारते हैं.
अपनेएक अन्य ट्वीट में सुशीलमोदी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में जल संरक्षण के महत्व पर जोर देकर इसे स्वच्छता जैसे बड़े अभियान का रूप देने का जो संकेत दिया है, वह एक दूरगामी सोच है. बिहार सरकार भी वाटर हार्वेस्टिंग पर काफी जोर रही है. इस साल की बरसात से जल संचय के प्रयास तेज किये जाएंगे, ताकि घटते भूगर्भ जल को बचाने के साथ सिंचाई और पेयजल की बढ़ती चुनौतियों का सामना किया जा सके.