16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस का मॉनसून सत्र : बोले तेजस्वी यादव, अपराध और स्वास्थ्य के मुद्दे पर सरकार को घेरेंगे

पटना : राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की गैरमौजूदगी में पार्टी की कमान संभाल रहे उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव में पार्टी का सूपड़ा साफ होने के बाद बिहार के राजनीतिक परिदृश्य से गायब हो गये थे. अब करीब 34 दिन बाद वह अज्ञातवास से लौट आये हैं. बिहार से 29 […]

पटना : राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की गैरमौजूदगी में पार्टी की कमान संभाल रहे उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव में पार्टी का सूपड़ा साफ होने के बाद बिहार के राजनीतिक परिदृश्य से गायब हो गये थे. अब करीब 34 दिन बाद वह अज्ञातवास से लौट आये हैं.

बिहार से 29 मई को गायब हुए तेजस्वी यादव ने दो दिन पूर्व ट्वीट कर अपनी बीमारी के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि ‘मैं गायब नहीं हूं, मैं अपनी बीमारी का इलाज करा रहा हूं.’ पिछले 30 मई को उन्होंने राजनीतिक ट्वीट की थी. इसके बाद ईद की बधाई, बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि और पिता लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर ट्वीट किया था. उन्होंने ना सिर्फ मीडिया बल्कि सोशल मीडिया से भी दूरी बना रखी थी. पार्टी और परिवार के करीबी विधायक भोला यादव की बेटी की शादी में भी वह शामिल नहीं हुए थे.

बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि विधानसभा में बिहार के मुद्दों को उठा कर सरकार की पूर्ण रूप से घेरेबंदी करेंगे. अपराध, स्वास्थ्य को लेकर सदन में सवाल उठायेंगे. उन्होंने कहा कि मैं अज्ञातवास पर नहीं गया था. ट्वीट कर स्पष्ट कर दिया था कि मैं कहां हूं. साथ ही कहा कि विपक्ष इधर-उधर की बातें कर रहे हैं. उन्हें सदन में जवाब देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें