पटना : राज्य में पीक आवर में बिजली खपत 5200 मेगावाट के पार
पटना : राज्य में पीक आवर के दौरान बिजली की खपत 5200 मेगावाट के पार पहुंच गयी है. बिजली की मांग के अनुसार आपूर्ति की जा रही है. यहां बिजली की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर हुई है. बिजली के मामले में सबसे निचले पायदान पर रहने वाला बिहार इस साल नीति आयोग […]
पटना : राज्य में पीक आवर के दौरान बिजली की खपत 5200 मेगावाट के पार पहुंच गयी है. बिजली की मांग के अनुसार आपूर्ति की जा रही है. यहां बिजली की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर हुई है. बिजली के मामले में सबसे निचले पायदान पर रहने वाला बिहार इस साल नीति आयोग द्वारा राज्यों की रैंकिंग में पूरे देश में छठे स्थान पर है.
हालांकि, पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में अब भी 24 घंटे लगातार बिजली नहीं मिल रही है. गर्मी बढ़ते ही फीडरों पर लोड बढ़ने और उसमें ट्रिप की समस्या के कारण बिजली कटने से लोग परेशान हाे रहे हैं. बिजली कंपनी के सूत्रों का कहना है कि अब शाम पांच से रात 10 बजे तक के समय को पीक आवर माना जाता है. इस समय में प्रतिदिन बिजली की मांग स्वाभाविक रूप से बढ़ जाती है.
साथ ही गर्मी के मौसम में लगातार एसी, कूलर, फ्रीज, पंखे आदि लगातार चलने से बिजली खपत में स्वाभाविक रूप से बढ़ोतरी हुई है. इसी के तहत शनिवार रात करीब 9.35 बजे बिजली की खपत 5200 मेगावाट से अधिक थी. इस दौरान बिजली कंपनी को अधिक कीमत पर बिजली खरीदनी पड़ी. वहीं, बिजली की चोरी व ट्रांसमीशन लॉस 2016-17 की 42 फीसदी से घटकर 2017-18 में 34 फीसदी और 2018-19 में 28 रहा. वर्ष 2019-20 में लाइन एंड लॉस को 15 फीसदी तक लाने का लक्ष्य दिया गया है.