profilePicture

पटना : फॉरेस्ट गार्ड के 902 पदों के लिए जल्द होगी परीक्षा

परीक्षा में 400 अंकों के 100 सवाल पूछे जायेंगे गलत उत्तर देने पर एक अंक कटेगा पटना : पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के 902 पदों के लिए केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) जल्दी ही परीक्षा आयोजित कराने जा रही है. इस बहाली को पूरा करने के लिए पर्षद ने बजट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2019 9:53 AM
परीक्षा में 400 अंकों के 100 सवाल पूछे जायेंगे
गलत उत्तर देने पर एक अंक कटेगा
पटना : पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के 902 पदों के लिए केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) जल्दी ही परीक्षा आयोजित कराने जा रही है. इस बहाली को पूरा करने के लिए पर्षद ने बजट की मांग की थी. सरकार से परीक्षा संपन्न कराने के लिए चार करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर कर दी है.
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने एक जनवरी को वनरक्षी के 902 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था. 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकारे गये थे. लिखित परीक्षा और अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच के लिए अग्रिम धनराशि की मांग की गयी थी. इस संबंध में चयन पर्षद ने के अध्यक्ष ने सरकार को पत्र लिखा था. बजट की कमी दूर होते ही चयन पर्षद ने जुलाई-अगस्त में लिखित परीक्षा आयोजित कराने की तैयारी शुरू कर दी है.
वनरक्षी के लिए दो घंटे की लिखित परीक्षा होगी. 400 अंक के 100 सवाल पूछे जायेंगे. गलत उत्तर के लिए एक अंक कटेगा. दृष्टिहीन अभ्यर्थियों को श्रुतिलेखक के साथ ही 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. मेधा सूची लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगी. सामान्य वर्ग के 451, अनुसूचित जनजाति के 09 और अनुसूचित जाति के 145 पद है.

Next Article

Exit mobile version