पटना : पीजी में करीब एक दशक से नामांकन का इंतजार
पीयू डीडीइ : यूजी में तो मिली मान्यता पटना : पटना विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीइ) में यूजी के कोर्स के लिए तो मान्यता मिल गयी. लेकिन, पीजी के लिए करीब एक दशक से मान्यता का इंतजार हो रहा है. इसके पीछे निदेशालय के पास पीजी के लिए जरूरी मापदंड उपलब्ध नहीं होना कारण […]
पीयू डीडीइ : यूजी में तो मिली मान्यता
पटना : पटना विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीइ) में यूजी के कोर्स के लिए तो मान्यता मिल गयी. लेकिन, पीजी के लिए करीब एक दशक से मान्यता का इंतजार हो रहा है. इसके पीछे निदेशालय के पास पीजी के लिए जरूरी मापदंड उपलब्ध नहीं होना कारण बताया जाता है. यूजी के लिए बहुत मुश्किल से मान्यता मिलने के बाद विवि अब यूजी की मान्यता को लेकर भी आशान्वित है. लेकिन, पीजी की राह अभी इतनी भी आसान नहीं है. इसके लिए डीडीइ में कई तरह की सुधार की आवश्यकता होगी. डीडीइ के पास अपना कैंपस नहीं है.
इस वजह से भी मान्यता में काफी परेशानी होती है. डीडीइ को जमीन सैदपुर में मिली हुई है. उसके लिए प्रोजेक्ट भी वर्षों से तैयार है. लेकिन, भवन के लिए राशि नहीं होने से डीडीइ नये भवन से वंचित है. विवि के रजिस्ट्रार मनोज मिश्र के अनुसार सरकार से इसके भवन के लिए राशि की डिमांड की गयी है. अगर वह स्वीकृत हो जाती है, तो भवन का निर्माण शुरू हो जायेगा.
राज्य में उच्च शिक्षा का अनुपात बढ़ाने को दूरस्थ शिक्षा एक बड़ा माध्यम है और इसे सुदृढ़ करना जरूरी है. हमने यूजी व डिप्लोमा के 15 कोर्स के लिए मान्यता डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो से प्राप्त कर ली है. अब अगला कदम हमारा यही होगा कि पीजी की मान्यता को भी हम प्राप्त करें. इसके लिए जल्द ही प्रयास तेज किये जायेंगे.
मनोज कुमार, रजिस्ट्रार, पीयू