पटना :मौलाना मजहरूल हक विवि में नामांकन का आवेदन कल तक
एमबीए का एंट्रेंस टेस्ट 3 जुलाई को पटना : मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी यूनिवर्सिटी में नामांकन की तिथि को विस्तारित की गयी है. अब छात्र-छात्राएं यहां दो जुलाई तक नामांकन ले सकते हैं. यहां एमबीए, अंग्रेजी, उर्दू, अरबी, फारसी, इस्लामिक स्टडीज, एजुकेशन, जर्नलिज्म एंड मास कॉम्यूनिकेशन के सत्र 2019-21 में नामांकन के लिए […]
एमबीए का एंट्रेंस टेस्ट 3 जुलाई को
पटना : मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी यूनिवर्सिटी में नामांकन की तिथि को विस्तारित की गयी है. अब छात्र-छात्राएं यहां दो जुलाई तक नामांकन ले सकते हैं. यहां एमबीए, अंग्रेजी, उर्दू, अरबी, फारसी, इस्लामिक स्टडीज, एजुकेशन, जर्नलिज्म एंड मास कॉम्यूनिकेशन के सत्र 2019-21 में नामांकन के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं.
विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर : इसके लिए 45 प्रतिशत अंक स्नातक में संबंधित विषय में होने चाहिए. एमबीए के लिए 50 प्रतिशत अनिवार्य है.
एमबीए का एंट्रेंस टेस्ट तीन जुलाई को सुबह दस बजे होगा. छात्र विवि की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. रजिस्ट्रार कर्नल कामेश कुमार ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया जारी है. छात्र हित को देखते हुए तिथि बढ़ा दी गयी है. छात्र हज भवन स्थित मुख्यालय में आकर नामांकन ले सकते हैं.