पटना : सीबीएसइ कंपार्टमेंटल में कल 13 विषयों की परीक्षा
दस तक चलेगी परीक्षा दस बजे के बाद सेंटर पर नहीं मिलेगा प्रवेश पटना : सीबीएसइ कंपार्टमेंटल परीक्षा के पहले दिन दो जुलाई को 13 विषयों की परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसमें 12वीं के पेपर अधिक हैं. दसवीं के पेपर तीन जुलाई से प्रारंभ होंगे. यह परीक्षा 10 जुलाई तक चलेगी. हालांकि, ऐसा सभी सेंटरों […]
दस तक चलेगी परीक्षा दस बजे के बाद सेंटर पर नहीं मिलेगा प्रवेश
पटना : सीबीएसइ कंपार्टमेंटल परीक्षा के पहले दिन दो जुलाई को 13 विषयों की परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसमें 12वीं के पेपर अधिक हैं. दसवीं के पेपर तीन जुलाई से प्रारंभ होंगे. यह परीक्षा 10 जुलाई तक चलेगी. हालांकि, ऐसा सभी सेंटरों पर नहीं होगा. कुछ बड़े सेंटर्स इसके लिए चिह्नित किये गये हैं.
पटना शहर में सीबीएसइ कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए सात सेंटर बनाये गये हैं. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक कंपार्टमेंटल एक्जाम में किसी भी तरह की अनियमितता रोकने के लिए सभी इंतजाम किये गये हैं. समूची तैयारी वार्षिक परीक्षाओं की तरह ही की गयी है. खास बात यह है कि वार्षिक परीक्षाओं की तरह कंपार्टमेंटल एक्जाम में भी परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में दस बजे तक हर हाल में प्रवेश कर जाना होगा. इसके बाद उन्हें किसी भी कीमत पर परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जायेगा.
सीबीएसइ के सिटी समन्वयक राजीव सिन्हा ने बताया कि कंपार्टमेंटल एक्जाम में पूरी सख्ती बरती जायेगी. वार्षिक परीक्षाओं की तरह इस परीक्षा में सभी उपाय व प्रावधान लागू किये जायेंगे. इसके लिए सीबीएसइ ने सभी इंतजाम पूरे कर लिये हैं. गौरतलब है कि पटना रीजन में इस कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए 35 सेंटर बनाये गये हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पटना रीजन (बिहार व झारखंड ) 12वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा में 15876 और 10वीं की परीक्षा में 13789 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.