बिल्डर ने 35 लोगों से ठगे 12 लाख रुपये
पटना : बोरिंग रोड में मौजूद एक निर्माण कंपनी ने प्रोजेक्ट में पैसा लगाने तथा दोहरा लाभ देने के नाम पर ठगी की है. कंपनी पर 35 लोगों से करीब 12 लाख रुपये हड़पने का आरोप है. रुपये वापसी के लिए डेढ़ साल से चक्कर काट कर थक चुके लोगों ने एसएसपी से गुहार लगायी […]
पटना : बोरिंग रोड में मौजूद एक निर्माण कंपनी ने प्रोजेक्ट में पैसा लगाने तथा दोहरा लाभ देने के नाम पर ठगी की है. कंपनी पर 35 लोगों से करीब 12 लाख रुपये हड़पने का आरोप है. रुपये वापसी के लिए डेढ़ साल से चक्कर काट कर थक चुके लोगों ने एसएसपी से गुहार लगायी है.
सालिमपुर अहरा निवासी विनय कुमार ने बताया कि उन्होंने आकस्मिक रियल टॉर्च प्राइवेट लिमिटेड में लगभग एक लाख रुपये लगाये थे. कहा गया था कि फ्लैट के बिकने के बाद किस्त के रूप में लाभ दिया जायेगा. लेकिन, आज किसी को पैसा वापस नहीं किया गया है.