जमीन खरीदी, फ्लैट में दिये रुपये
पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के नोटिस पर शनिवार को शाम चार बजे कारोबारी विनोद खेरिया व उनके बिजनेस पाटर्नर अभिषेक बजाज सचिवालय डीएसपी डॉ मो शिबली नोमानी के कार्यालय पहुंचे और अपना बयान दर्ज कराया. इस दौरान सिटी एसपी आशीष भारती भी मौजूद थे. खास बात यह रही कि दोनों से पुलिस ने अलग-अलग बयान […]
पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के नोटिस पर शनिवार को शाम चार बजे कारोबारी विनोद खेरिया व उनके बिजनेस पाटर्नर अभिषेक बजाज सचिवालय डीएसपी डॉ मो शिबली नोमानी के कार्यालय पहुंचे और अपना बयान दर्ज कराया. इस दौरान सिटी एसपी आशीष भारती भी मौजूद थे. खास बात यह रही कि दोनों से पुलिस ने अलग-अलग बयान लिये.
दोनों व्यवसायियों से आधे-आधे घंटे तक सिटी एसपी की उपस्थिति में कुछ प्रश्न किये गये. इस बीच व्यवसायियों द्वारा पानी की मांग किये जाने पर उन्हें एक ग्लास ठंडा पानी भी पिलाया गया. पूछताछ के बाद बाहर निकलने पर विनोद खेरिया ने कहा कि पुलिस ने उनके कुछ इस तरह के प्रश्न भी किये, जिसकी जरूरत नहीं थी. अभिषेक बजाज का भी कुछ इसी तरह कहना था. उन्होंने बताया कि 160 के तहत उन्हें नोटिस भेजा गया था और 161 के तहत बयान दर्ज कराया गया.
उन्होंने बताया कि पुलिस के पहले नोटिस के बाद ही वे लोग अपना बयान देने के लिए उपस्थित हुए थे. इस बात की लिखित जानकारी उनके पास है. इधर सिटी एसपी आशीष भारती ने बताया कि दोनों व्यवसायी से पूछताछ की गयी है. विदित हो कि पुलिस ने नोटिस भेज कर 19 जुलाई को विनोद खेरिया को चार बजे शाम और अभिषेक बजाज को पांच बजे शाम में बुलाया था. इसके बाद दोनों व्यवसायी एक साथ ही अपने वकील के साथ सचिवालय डीएसपी के कार्यालय में चार बजे शाम को उपस्थित हुए. कुछ देर बाद सिटी एसपी आशीष भारती पहुंचे और फिर पूछताछ शुरू हुई.