पटना : तेजस्वी यादव संवेदनशील नहीं, दें त्यागपत्र : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव ने आज साबित कर दिया है कि वह संवेदनहीन हैं. उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है कि बिहार में क्या कुछ हो रहा है और क्या हो गया. आज चमकी बुखार के स्थगन प्रस्ताव पर भी विपक्ष के नेता बिहार विधानसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2019 7:43 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव ने आज साबित कर दिया है कि वह संवेदनहीन हैं. उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है कि बिहार में क्या कुछ हो रहा है और क्या हो गया. आज चमकी बुखार के स्थगन प्रस्ताव पर भी विपक्ष के नेता बिहार विधानसभा में नहीं पहुंचे.
पिछले डेढ़ महीने में बिहार में क्या कुछ हुआ, ये पता ही नहीं है उनको. बच्चों की मौत पर चर्चा के लिए विधानसभा में उनके ही दल की तरफ से कार्यस्थगन का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन वे खुद सदन से गायब रहे. सिंह ने कहा कि माॅनसून सत्र शुरू होने पर तेजस्वी बिहार तो आ गये, लेकिन घर से सदन तक का सफर तय नहीं कर सके. उनसे मुजफ्फरपुर जाने की उम्मीद करना भी बेमानी है.
सैकड़ों बच्चों की मौत पर ऐसी संवेदनहीनता केवल उनके जैसा व्यक्ति ही दिखा सकता है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव चाहते तो सदन में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर सकारात्मक भूमिका निभा सकते थे. इसे कैसे निपटा जाए इस पर सरकार को सुझाव दे सकते थे.

Next Article

Exit mobile version