पटना : बदला नजर आया तेजस्वी का लुक, पटना तो पहुंचे, पर विधानसभा नहीं गये

पटना : विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव एक महीने से अधिक के अज्ञातवास के बाद सोमवार को पटना लौट आये. वे 29 मई से पटना से बाहर थे. तेजस्वी यादव पटना तो पहुंचे, लेकिन विधानसभा की कार्यवाही में भाग नहीं लिया. विधानसभा में उनके दल के विधायक उनका इंतजार करते रहे. लोकसभा चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2019 7:47 AM
पटना : विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव एक महीने से अधिक के अज्ञातवास के बाद सोमवार को पटना लौट आये. वे 29 मई से पटना से बाहर थे. तेजस्वी यादव पटना तो पहुंचे, लेकिन विधानसभा की कार्यवाही में भाग नहीं लिया. विधानसभा में उनके दल के विधायक उनका इंतजार करते रहे.
लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार के बाद से ही तेजस्वी यादव ने अपनी गतिविधियों को कम कर दिया था. 29 मई को वे पटना से चले गये, कहां गये इसका सही-सही पता किसी को नहीं था. दो दिन पहले ट्वीट कर तेजस्वी ने अपने अज्ञातवास के कारणों की जानकारी दी और कहा कि वे जल्द लौट रहे हैं. सोमवार की सुबह 7.40 बजे वे पटना पहुंचे. उनका लुक भी बदला हुआ है.
उनकी दाढ़ी गायब है. हवाइ अड्डे पर उन्होंने कहा कि मैंने पटना में नहीं रहने के कारणों की जानकारी ट्वीट कर के दे दी है. उन्होंने कहा कि चमकी बुखार, विधि-व्यवस्था सहित जनहित के अन्य मुद्दों पर वे सरकार को सदन में घेरेंगे. तेजस्वी के नहीं रहने से विधायक दल की बैठक भी नहीं हुई है. सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही में उनके शामिल होने की पूरी संभावना जतायी जा रही थी कि वे आयेंगे लेकिन, वे नहीं आ सके.

Next Article

Exit mobile version