Advertisement
चमकी बुखार : स्वास्थ्य मंत्री का दावा, पिछले वर्षों की तुलना में घटी मौत की दर, नया एसओपी सभी जिलों को भेजा गया
पटना : विधानसभा की सोमवार को कार्यवाही शुरू होते ही सभी विपक्षी दलों ने कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश किया. उनकी मांग थी कि चमकी बुखार पर सरकार विस्तृत जवाब दे. सरकार की तरफ से जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने यह दावा किया कि पिछले वर्षों की तुलना में चमकी बुखार से मरने वाले […]
पटना : विधानसभा की सोमवार को कार्यवाही शुरू होते ही सभी विपक्षी दलों ने कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश किया. उनकी मांग थी कि चमकी बुखार पर सरकार विस्तृत जवाब दे. सरकार की तरफ से जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने यह दावा किया कि पिछले वर्षों की तुलना में चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या में कमी आयी है. इस वर्ष 28 जून कुल 720 मरीज अस्पताल आये, जिनमें 566 स्वस्थ होकर लौट गये, जबकि 154 की मौत हो गयी. यह मृत्यु दर 21% है.
उन्होंने कहा कि इस बार चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों की समुचित देखभाल करने के लिए 2018 में एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) तैयार किया गया है. इसे सभी जिलों और प्रखंडों तक बंटवा दिया गया है. इसमें देखभाल, बचाव और रोकथाम करने से संबंधित तमाम बातें मौजूद हैं.
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में पीआइसीयू में बेडों की संख्या बढ़ाकर 14 से 66 कर दी गयी है. यहां पटना एम्स, पीएमसीएच और दरभंगा से शिशु रोग विशेषज्ञों और नर्सों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
केंद्र ने 10 शिशु रोग विशेषज्ञ और पांच पारा मेडिकल स्टाफ की भी प्रतिनियुक्ति की है. जब स्वास्थ्य मंत्री का जवाब होने लगा, तो विपक्ष ने वाकआउट किया. इसके बाद जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जवाब शुरू हुआ, तो सभी विपक्षी सदस्य वापस आ गये.
इससे पहले विधानसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव को अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने मंजूर करते हुए विपक्षी सदस्यों को बोलने का मौका दिया. इस दौरान सदन की पहली पाली में होने वाली सभी विधायी कार्यों को स्थगित कर दिया गया.
कार्यस्थगन प्रस्ताव पर विधायक महबूब आलम, राजेश कुमार, अब्दुलबारी सिद्दीकी, सदानंद सिंह, ललित यादव, शक्ति यादव, विजय शंकर दुबे, मो. नियामतुल्लाह और सत्यदेव आर्या ने वक्तव्य पेश करते हुए सरकार को घेरा और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की. सिद्दीकी ने कहा कि 15 साल से यह घटना हो रही है, लेकिन इस बार इसने सभी को झकझोंर कर रखा दिया है. मरने वाले सभी बच्चे गरीब परिवाराें के हैं और कुपोषित हैं. इससे हम सभी सदस्य शर्मसार हैं.
उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के बारे में कहा कि इनकी प्राथमिकता संगठन, जीत और वोट है, तभी विभाग की हालत ऐसी हो गयी है. इसे राजनीति से जोड़ कर नहीं देखना चाहिए. सदानंद सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री तो पहले देखने ही नहीं गये. पिछले चार साल में इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.
नौ साल में चमकी बुखार से पीिड़त बच्चे व मौतें
वर्ष पीड़ित मृत मृत्यु दर
2011 944 204 22%
2012 1247 424 34%
2013 580 222 38%
2014 1341 379 28%
2015 298 90 30%
2016 324 103 32%
2017 189 54 29%
2018 124 33 27%
2019 720 154 21%
(जून तक)
मुख्यमंत्री की पहल पर 13 को सेंट्रल हाल में होगी सूखा व मौसम परिवर्तन पर परिचर्चा
पटना : राज्य में सूखे की लगातार बन रही स्थिति और मौसम परिवर्तन से जुड़ी विषयों पर 13 जुलाई को परिचर्चा होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर आयोजित हाे रही यह परिचर्चा नये विधानसभा भवन के सेंट्रल हाल में होगी.
दिन भर की इस परिचर्चा में विधानमंडल के दोनों सदनों के सदस्य हिस्सा लेंगे. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि परिचर्चा में ग्राउंड वाटर लेवल की स्थिति, सूखे के हालात और इससे जुड़े अन्य मामलों को लेकर जो कोई भी सदस्य अपनी बात रखना चाहेंगे या सुझाव देंगे, सरकार उसे समझेगी. इसके पहले मुख्यमंत्री ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि इस बार राज्य में भयंकर सूखा पड़ने की आशंका दिख रही है.
जिस तेजी से जल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है, यह बेहद चिंता का विषय है. इस मसले पर सभी सदस्यों को एकजुट होकर परिचर्चा करने की जरूरत है, ताकि ठोस निष्कर्ष निकल सके और इससे निबटने के लिए मजबूत रणनीति तैयार हो सके.
सरकारी भवनों में होगी रेन वाटर हार्वेस्टिंग
सीएम ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग करायी जायेगी. इस काम को शुरू करने के लिए सभी विभागों को जल्द ही आदेश दे दिया जायेगा. सभी सरकारी भवनों में यह करना अनिवार्य होगा. आम लोगों को भी इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement