हर घर तक पहुंचें कार्यकर्ता : रामलाल

विधानसभा चुनाव में भी लोकसभा की सफलता दोहराने का संकल्प पटना : भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने कार्यकर्ताओं से मंडल स्तर पर सक्रियता बढ़ाऩे, बूथ स्तर पर सामाजिक समीकरण मजबूत करने और एक-एक घर तक पहुंचने की अपील की है. शनिवार से शुरू हुई भाजपा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2014 5:29 AM

विधानसभा चुनाव में भी लोकसभा की सफलता दोहराने का संकल्प

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने कार्यकर्ताओं से मंडल स्तर पर सक्रियता बढ़ाऩे, बूथ स्तर पर सामाजिक समीकरण मजबूत करने और एक-एक घर तक पहुंचने की अपील की है. शनिवार से शुरू हुई भाजपा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में रामलाल ने कहा कि सूबे के 722 मंडलों की कार्यकर्ता बैठकों में प्रदेश पदाधिकारी, सांसद और विधायक जायेंगे.

सांसद-विधायकों से उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जंगलराज चलानेवालों को बिहार की जनता जंगल का रास्ता दिखा देगी. उन्होंने जदयू नेताओं का नाम लिये बिना कहा कि जब मिल कर चुनाव लड़ रहे थे, तब उन्होंने जंगलराज से मुक्ति का नारा दिया था. तब जंगलराज वालों की बिहार में क्या छवि थी, किसी से छुपी नहीं है. जंगलराज हटाने के नाम पर चुने गये लोग आज जंगलराज वालों से गंठबंधन कर रहे हैं. यह अवसरवादिता है. भाजपा कार्यकर्ता सूबे की जनता के बीच इस बात को पहुंचायेंगे. उन्होंने कहा कि बाढ़-बरसात के वक्त बचाव के लिए जिस तरह लोग वृक्ष पर शरण लेते हैं, उसी तरह आज बिहार में भाजपा का सामना करने के लिए कई दल एक मंच बना रहे हैं.

बिहार की जनता को जंगलराज या सुशासन में से किसी एक को चुनना है. उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने की इच्छा से दूसरे दलों से आनेवालों पर प्रदेश नेतृत्व फैसला करेगा. इन्हें चुनाव मैदान में उतारने के मुद्दे पर जिला कार्यकर्ताओं से भी विमर्श किया जायेगा. भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को भी प्रोमोट करेगी. पार्टी के लिए लंबे समय तक पसीना बहानेवाले कार्यकर्ताओं को भाजपा चुनाव में सम्मान देगी. केंद्रीय कानून व संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कहा जा रहा था कि भाजपा की हवा पंखा और ब्लोअर की हवा है. ऐसा कहनेवालों को अंदाजा लग गया है कि वह पंखा या ब्लोअर की नहीं, बल्कि जनता की हवा थी.

उन्होंने कहा कि भाजपा-जदयू के बीच पहले दिल का रिश्ता था. यह रिश्ता बिहार को ठीक करने के लिए बना था. आज जदयू-राजद के बीच जो रिश्ता बन रहा है, वह बिहार की बरबादी के लिए घबराहट का रिश्ता बन रहा है. सूबे की जनता खौफ की राजनीति को खत्म करेगी.

Next Article

Exit mobile version