नौबतपुर : रंगदारी को ले गुलाब गैंग के गुर्गों ने की गोलीबारी
नौबतपुर : सोमवार को शाम ढलते ही गुलाब गैंग के अपराधियों ने निसरपुरा लॉक बाजार स्थित पाल होटल पर रंगदारी की मांग को लेकर गोलीबारी कर दहशत फैला दी. हालांकि, गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जाता है कि शाम के करीब साढ़े सात […]
नौबतपुर : सोमवार को शाम ढलते ही गुलाब गैंग के अपराधियों ने निसरपुरा लॉक बाजार स्थित पाल होटल पर रंगदारी की मांग को लेकर गोलीबारी कर दहशत फैला दी.
हालांकि, गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जाता है कि शाम के करीब साढ़े सात बजे तीन बाइकों पर सवार होकर छह बदमाश आये और दुकान पर निशाना साधकर गोलीबारी शुरू कर दी. गोलीबारी के बाद पूरे बाजार में अफरा- तफरी मच गयी.
लोगों ने इधर- उधर भागकर अपनी जान बचायी. इस संबंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि इस घटना में गुलाब गिरोह का हाथ है. कुछ दिनों से कई दुकानों में उसके द्वारा रंगदारी की मांग की गयी है. पुलिस मामले को लेकर गंभीरतापूर्वक से कार्रवाई करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी है. बताते दें कि चार दिनों पूर्व भी गुलाब गैंग के अपराधियों ने व्यवसायियों से रंगदारी मांगी थी.
इसे लेकर नौबतपुर के व्यवसायी लगातार खौफ के बीच रहने को विवश हैं.
वहीं, कुछ दिनों पहले बिक्रम में भी बापजी गैंग के लोगों ने व्यवसायी की हत्या कर दी थी, जिसके कारण व्यवसायियों ने कई दिनों तक बिक्रम के बाजारों को बंद रखा था.