दानापुर : कालाबाजारी का 21 बोरा चावल जब्त, एक गिरफ्तार
दानापुर : एसडीओ अंशुल कुमार के निर्देश पर सोमवार को बीडीओ देवेंद्र कुमार व एमओ अजीत कुमार ने तकियापर में छापेमारी कर जनवितरण प्रणाली का 21 प्लास्टिक के बोरा चावल कालाबाजारी के लिए पिकअप वैन में लोड करते हुए पकड़ा. वैन को जब्त किया गया है. डीलर वेद प्रकाश चकमा देकर फरार हो गया और […]
दानापुर : एसडीओ अंशुल कुमार के निर्देश पर सोमवार को बीडीओ देवेंद्र कुमार व एमओ अजीत कुमार ने तकियापर में छापेमारी कर जनवितरण प्रणाली का 21 प्लास्टिक के बोरा चावल कालाबाजारी के लिए पिकअप वैन में लोड करते हुए पकड़ा. वैन को जब्त किया गया है. डीलर वेद प्रकाश चकमा देकर फरार हो गया और दूसरा डीलर शिव चौधरी बेहोश हो गया.
बेहोश डीलर शिव चौधरी को छापेमारी दल में शामिल कर्मियों ने अनुमंडलीय अस्पताल में उपचार करवाया गया. एमओ अजीत कुमार ने डीलर वेद प्रकाश व शिव चौधरी के विरुद्ध धारा 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया. एसडीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिला था कि तकियापर स्थित जनवितरण प्रणाली दुकान से राशन की कालाबाजारी के लिए वैन पर लोड किया जा रहा है.