10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा में धारदार हथियार से युवक की हत्या, शव फेंका, मचा कोहराम

मीठापुर पुल के नीचे मिली रानीतालाब के युवक की बाइक व लाश बिहटा : थाना क्षेत्र स्थित मीठापुर गांव के समीप ट्रैक्टरचालक की हत्या कर अपराधियों ने शव व बाइक को पुल के नीचे फेंक दिया. ताकि लोगों व पुलिस को देखने में यह घटना सड़क दुर्घटना प्रतीत हो. मृतक ट्रैक्टरचालक की पहचान रानीतालाब थाना […]

मीठापुर पुल के नीचे मिली रानीतालाब के युवक की बाइक व लाश
बिहटा : थाना क्षेत्र स्थित मीठापुर गांव के समीप ट्रैक्टरचालक की हत्या कर अपराधियों ने शव व बाइक को पुल के नीचे फेंक दिया. ताकि लोगों व पुलिस को देखने में यह घटना सड़क दुर्घटना प्रतीत हो.
मृतक ट्रैक्टरचालक की पहचान रानीतालाब थाना के डोरापुर गांव के परशुराम पासवान के पुत्र मकुन पासवान 30 वर्ष के रूप में की गयी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसके बेटे की आपसी रंजिश में हत्या की गयी है.
युवक की हत्या से आक्रोशित लोगों ने सिकरिया-लई मार्ग को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा कर रहे आक्रोशित लोग मकुन के हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. वहीं लोग इस बात पर घंटों अड़े रहे की जब तक कोई वरीय अधिकारी आकर आश्वासन नहीं देते तब तक सड़क से नहीं हटेंगे.
हालांकि, कुछ देर बाद बिहटा पुलिस ने उन्हें आवश्यक कार्रवाई की बात पर समझाकर सड़क से हटाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस मामले में मृतक मकुन के पिता परशुराम पासवान के बयान पर नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
इसमें पकरंधा चौकी गांव के आनंद पासवान, पप्पू पासवान, परमा पासवान, विनोद पासवान, विजय पासवान एवं विनोद पासवान सहित अन्य का नाम शामिल है. पिता परशुराम पासवान ने बताया कि उसका बेटा रविवार की रात साढ़े सात बजे डोरापुर गांव से अपनी ससुराल बिहटा थाना के परेव के लिए निकला था, लेकिन रात में वह घर नहीं पहुंचा. तभी सोमवार की सुबह मीठापुर के पास एक बाइक व शव मिलने की सूचना ने हमें झकझोर कर रख दिया.
हमलोग वहां पहुंचे तो शव देखकर स्पष्ट लग रहा था कि उसे लाठी-डंडे व रॉड से पीटकर अपराधियों निर्मम हत्या की है.पुिलस ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा ये मामला हत्या है या दुर्घटना. पुलिस जांच कर इस मामले में उचित कार्रवाई करेगी.
मृतक मकुन की पत्नी प्रतिमा देवी गर्भवती है. जैसे ही प्रतिमा को पती की मौत की खबर मिली उसपर पहाड़ टूट पड़ा. वह बार-बार यह कह कर रो रही थी की अब केकरा सहारे जीयब.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें