पटना : मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए सात जुलाई तक च्वाइस फिलिंग

पटना : बिहार के मेडिकल कॉलेजों के 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के लिए सोमवार से च्वाइस फिलिंग और एलॉटमेंट प्रक्रिया शुरू हो गयी. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (बीसीइसीइ) की ओर से च्वाइस फिलिंग का मौका सात जुलाई तक दिया गया है. जो स्टूडेंट्स काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं वही च्वाइस फिलिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2019 8:57 AM
पटना : बिहार के मेडिकल कॉलेजों के 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के लिए सोमवार से च्वाइस फिलिंग और एलॉटमेंट प्रक्रिया शुरू हो गयी. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (बीसीइसीइ) की ओर से च्वाइस फिलिंग का मौका सात जुलाई तक दिया गया है. जो स्टूडेंट्स काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं वही च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं.
स्टूडेंट्स एक बार कॉलेज का च्वाइस देने के बाद उसे लॉक कर दें. यह प्रक्रिया सरकारी और निजी कॉलेजों को मिलाकर कुल 19 मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए होगी. इसमें 11 सरकारी और आठ निजी मेडिकल कॉलेज शामिल हैं.
एमबीबीएस की 1543 व डेंटल की 230 सीटों पर एडमिशन होगा. इसमें नौ सरकारी मेडिकल कॉलेजों के 973 सीटों पर राज्य कोटे के तहत एडमिशन होगा. इसमें सामान्य वर्ग के लिए 440, एससी के लिए 141, एसटी के लिए आठ, इबीसी के लिए 157, बीसी के लिए 105, आरसीजी के लिए 24 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 95 सीटें आरक्षितहैं.
कॉलेज च्वाइस करने के बाद 12 जुलाई से प्रथम राउंड की काउंसेलिंग शुरू हो जायेगी. सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए काउंसेलिंग 12 से 13 जुलाई को होगी. डेंटल, बीवीसी और प्राइवेट डेंटल कॉलेजों के लिए 14 जुलाई, सभी प्राइवेट कॉलेजों के लिए काउंसेलिंग 15 जुलाई को होगी.

Next Article

Exit mobile version