पटना :1.40 घंटा देर से आयी गो एयर की फ्लाइट
पटना : सोमवार को गो एयर की फ्लाइट G8133 1.40 घंटा देर से आयी. पटना एयरपोर्ट पर इसके उतरने का समय 4.50 है जबकि शाम 6.30 में यह पटना पहुंची. देरी के कारण पटना से दिल्ली जाने वाले कुछ यात्रियों ने हंगामा भी किया, जिन्हें समझा बुझा कर शांत कराया गया. चार अन्य विमान भी […]
पटना : सोमवार को गो एयर की फ्लाइट G8133 1.40 घंटा देर से आयी. पटना एयरपोर्ट पर इसके उतरने का समय 4.50 है जबकि शाम 6.30 में यह पटना पहुंची. देरी के कारण पटना से दिल्ली जाने वाले कुछ यात्रियों ने हंगामा भी किया, जिन्हें समझा बुझा कर शांत कराया गया. चार अन्य विमान भी 10 मिनट से एक घंटे तक देर से उड़े.