पटना : 15 अगस्त के पहले हों अधिवक्ता संघों के चुनाव : बार काउंसिल
पटना : बिहार स्टेट बार काउंसिल ने सभी जिलों के अधिवक्ता संघों को 15 अगस्त तक चुनाव करा लेने का निदेश दिया है . चुनाव प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर तदर्थ कमेटी (ऐडहॉक) कमेटी का गठन कर देने की बात कही गई है . 22 जून को बार काउंसिल की बैठक में यह निर्णय लिया […]
पटना : बिहार स्टेट बार काउंसिल ने सभी जिलों के अधिवक्ता संघों को 15 अगस्त तक चुनाव करा लेने का निदेश दिया है . चुनाव प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर तदर्थ कमेटी (ऐडहॉक) कमेटी का गठन कर देने की बात कही गई है . 22 जून को बार काउंसिल की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि हर हालत में प्रदेश के अधिवक्ता संघ का चुनाव कराना है.
काउंसिल ने अधिवक्ता संघों के महासचिवों को अपने अपने यहां जनरल बॉडी की बैठक करने के साथ साथ निर्वाची पदाधिकारी की नियुक्ति करने, तीन सदस्यीय कमेटी का गठन करने तथा चुनाव प्रोग्राम का एलान कर उसकी प्रतिलिपि काउंसिल में भेजने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही चुनाव की सारी प्रक्रिया चालीस दिनों के भीतर पूरा कर लेने के लिए कहा गया है. बार काउंसिल के निर्देश के बाद पटना हाई कोर्ट के तीनो अधिवक्ता संघो में चुनाव की सरगर्मी बढ़ गयी है.