पटना : वर्मी कंपोस्ट यूनिट निर्माण में सरकार दे रही है अनुदान

पटना : कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि वर्मी कंपोस्ट यूनिट के निर्माण में सरकार किसानों को अनुदान दे रही है. किसानों को 50 फीसदी अनुदान मिलता है. प्रति यूनिट पर पांच हजार रुपये है. एक किसान पांच यूनिट तक इसका लाभ ले सकते हैं. जदयू के डॉ संजीव कुमार सिंह के अल्पसूचित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2019 9:20 AM
पटना : कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि वर्मी कंपोस्ट यूनिट के निर्माण में सरकार किसानों को अनुदान दे रही है. किसानों को 50 फीसदी अनुदान मिलता है.
प्रति यूनिट पर पांच हजार रुपये है. एक किसान पांच यूनिट तक इसका लाभ ले सकते हैं. जदयू के डॉ संजीव कुमार सिंह के अल्पसूचित सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि सात लाख 86 हजार 604 वर्मी कंपोस्ट यूनिट का निर्माण हुआ है. जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसान चौपाल का आयोजन किया जा रहा है.
विधान परिषद के कार्यकारी सभापति ने मंत्री से कहा कि सभी सदस्य ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं. इसलिए उनके साथ बैठकर इस पर चर्चा कर लें. मंत्री ने कहा कि सत्र की समाप्ति के बाद पार्षदों के साथ बैठक करेंगे. मंत्री ने कहा कि 2. 36 करोड़ से पटना सिटी के कटरा में गोशाला का निर्माण होगा.

Next Article

Exit mobile version