कोशी के किसानों की समस्या को लेकर मेधा पाटकर समेत कई हस्तियों ने CM नीतीश को लिखा पत्र, कहा…

पटना : नर्मदा बचाओ आंदोलन की सूत्रधार मेधा पाटकर सहित देश भर के जनांदोलनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कोसी के किसानों का समर्थन में मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर उनकी समस्या दूर करने की मांग की है. कोशी नव निर्माण मंच के प्रतिनिधियों ने किसानों के साथ सीएमओ कार्यालय पहुंच कर कोशी तटबंध के बीच रहनेवाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2019 10:46 AM

पटना : नर्मदा बचाओ आंदोलन की सूत्रधार मेधा पाटकर सहित देश भर के जनांदोलनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कोसी के किसानों का समर्थन में मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर उनकी समस्या दूर करने की मांग की है. कोशी नव निर्माण मंच के प्रतिनिधियों ने किसानों के साथ सीएमओ कार्यालय पहुंच कर कोशी तटबंध के बीच रहनेवाले किसानों के लिए लगान मुक्ति कानून बनाने और कोशी की समस्या के समाधान की मांग की थी.

पी चेन्निया, रामकृष्णम राजू, प्रफुल्ला सामंतरा, लिंगराज आजाद, कविता श्रीवास्तव आदि ने अपने पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि सीएम नीतीश कुमार स्वयं किसानों के प्रतिनिधियों से मिलें. किसानों को लगान मुक्त करते हुए जमीन की बरबादी की क्षति देने संबंधी कानून बनाने और कोशी की समस्या के निराकरण की दिशा में पहल करें. इस कानून को बनाने में राज्य सरकार कोशी नव निर्माण अभियान और अन्य जन संगठनों कि भागीदारी सुनिश्चित करे. मुख्य सचिव तुरंत एक कंसल्टेशन बुलाएं और क्षति का सही आकलन किया जाये.

Next Article

Exit mobile version