पटना : बिहार विधानमंडल के विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से बच्चों की मौत पर सरकार की ओर से जवाब दिया. विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष के सवालों पर कहा कि सरकार की ओर से कोई कोताही नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि सोशियो-इकोनॉमिक सर्वे कराया जा रहा है. गरीबों को पक्का मकान देने में मदद मिलेगी. ज्यादातर गरीब परिवार के बच्चों की मौतें हुई हैं. हर गरीब परिवारों को सरकारी मदद मुहैया करायी जायेगी. उन्होंने कहा किएइएस से मरनेवालों बच्चों के परिवारों को सरकार एक लाख 20 हजार रुपये मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत उपलब्ध करायेगी.
आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने मांगा स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा
विधान परिषद की कार्यवाही में भाग लेने के लिए मंगलवार को सदन पहुंची राबड़ी देवी ने मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार जवाब नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को गलती माननी चाहिए और सदन में जवाब देना चाहिए. राबड़ी देवी ने विधान परिषद के बाहर भी विपक्षी दलों के नेताओं के साथ प्रदर्शन किया और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का इस्तीफा मांगा.