सुशील मोदी के निशाने पर तेजस्वी यादव, राजद से पूछा ये सवाल

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर राजद पर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि जब विपक्ष के पास न कोई मुद्दा होता है, न कोई तर्क, तब लोग विधान सभा की कार्यवाही में बाधा डालते हैं. नेता विरोधी दल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2019 6:29 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर राजद पर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि जब विपक्ष के पास न कोई मुद्दा होता है, न कोई तर्क, तब लोग विधान सभा की कार्यवाही में बाधा डालते हैं. नेता विरोधी दल 33 दिन तक गायब रहते हैं और राजधानी में प्रकट होकर भी सदन में नहीं आते, लेकिन लोकतंत्र की रक्षा के नाम पर यात्रा की नौटंकी करने में आगे रहते हैं. राजद के लोग क्या प्रश्नकाल को बाधित कर संविधान बचा रहे हैं?

डिप्टी सीएम ने आगे कहा, हाल के लोकसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव वोट देने नहीं गये और उनके बड़े भाई मतदान केंद्र पर गये तो मीडिया के छायाकार से मारपीट की. ऐसे आचरण के बावजूद राजद नेतृत्व ने इनका बचाव किया. सुशील मोदी ने साथ ही कहा, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न साध्वी के आपत्तिजनक बयान को माफ किया, न नगर निगम कर्मचारियों से मारपीट करने वाले विधायक के प्रति कोई नरमी दिखायी. किसी दल का चरित्र उसके शीर्ष नेतृत्व के आचार-विचार से जाना जाता है.

Next Article

Exit mobile version