बिहटा : बोरे में मिला किशोरी का अधजला शव

सोन सुरक्षा तटबंध पर दोघड़ा गांव के समीप की घटना, सनसनी तेजाब से शरीर को जलाने व दुष्कर्म की जतायी जा रही आशंका बिहटा : थाना क्षेत्र स्थित सोन सुरक्षा तटबंध पर दोघड़ा गांव के समीप बोरे में एक किशोरी शव मिला. किशोरी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. इस दौरान वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2019 6:40 AM
सोन सुरक्षा तटबंध पर दोघड़ा गांव के समीप की घटना, सनसनी
तेजाब से शरीर को जलाने व दुष्कर्म की जतायी जा रही आशंका
बिहटा : थाना क्षेत्र स्थित सोन सुरक्षा तटबंध पर दोघड़ा गांव के समीप बोरे में एक किशोरी शव मिला. किशोरी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. मंगलवार की शाम चार बजे के करीब सूचना मिलते ही बिहटा पुलिस भी वहां पहुंची और जांच पड़ताल की.
किशोरी पहचान नहीं हो सकी. बताया जाता है कि उसके शव को बोर में डालकर बांध से नीचे फेंका गया है. किशोरी का शव बोरे से बाहर निकला हुआ था. लोगों का कहना था कि उसके शरीर को केरोसिन व चेहरे को तेजाब से जलाकर पहचान छुपाने का प्रयास किया गया है. लोग दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने की भी आशंका जता रहे हैं.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर भेज दिया है. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी थी. मिली जानकारी के अनुसार बांध पर बंद बोर को कुछ बच्चों ने यह जानकर खोला था की इसमें कटहल रखा हुआ है. बोरा खोलते ही किशोरी का शव देख बच्चे भयभीत हो गये. इस बात की खबर आग की तरह फैल गयी कि बोर में एक बच्ची की लाश पड़ी हुई है.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शरीर पर केरोसिन व चेहरे पर तेजाब डालकर जलाया गया है. दुुष्कर्म के बाद हत्या किये जाने की चर्चा और आशंका व्यक्त किये के सवाल पर उन्होंने कहा कि सारा मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ हो जायेगा. शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version