25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : गर्भवती को नहीं मिली ट्रॉली, तीन दिन पहले जुड़वा बच्चे को दिया जन्म, एक की मौत

पटना : पीएमसीएच में ट्रॉली देने के नाम पर मरीजों से रुपये लिये जा रहे हैं. एक ट्रॉली देने के एवज में मरीजों से 100 रुपये लिये जाते हैं. मरीज की हालत गंभीर है और ट्रॉली क्यों नहीं मिल रही, इसको देखने वाला कोई भी नहीं है. इस तरह का खुलासा एक महिला के पति […]

पटना : पीएमसीएच में ट्रॉली देने के नाम पर मरीजों से रुपये लिये जा रहे हैं. एक ट्रॉली देने के एवज में मरीजों से 100 रुपये लिये जाते हैं. मरीज की हालत गंभीर है और ट्रॉली क्यों नहीं मिल रही, इसको देखने वाला कोई भी नहीं है. इस तरह का खुलासा एक महिला के पति ने किया.
दरअसल छपरा की रहने वाली सुनीता देवी ने तीन दिन पहले जुड़वा बच्चे को जन्म दिया. इस दौरान सुनीता और उसके दोनों बच्चों की हालत खराब हो गयी. बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. यहां आने के बाद महिला को प्रसूति वार्ड में भर्ती किया गया, जबकि दोनों बच्चों को शिशु वार्ड की आइसीयू में भर्ती किया गया. इनमें एक बच्चे की मौत हो गयी. मौत की खबर सुन सुनीता की हालत और खराब हो गयी.
कभी गोद तो कभी कंधे का सहारा दे पति लाया प्रसूति वार्ड
बार-बार बेहोश हो रही सुनीता को देख महिला डॉक्टरों ने इमरजेंसी वार्ड रेफर कर दिया. करीब पांच घंटे इलाज के बाद वह ठीक हुई. पति श्रीराम राय ने बताया कि जब सुनीता की हालत ठीक हुई, तो डॉक्टरों ने फिर से स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में रेफर कर दिया. स्त्री वार्ड में ले जाने के क्रम में ट्रॉली की मांग की गयी. लेकिन ट्रॉली मैन ने 100 रुपये की मांग की. बिना रुपये दिये जब ट्रॉली नहीं मिली, तो पति खुद सुनीता को लेकर वार्ड तक गया.
मरीजों को बाहर से एक्स-रे का झांसा दे रहा था दलाल, हुई पिटाई : पीएमसीएच में उस समय एक दलाल की पिटाई हो गयी, जब वह मरीजों को झांसा देकर प्राइवेट रेडियोलॉजी लैब लेकर जा रहा था.
मामला मंगलवार की सुबह 11 बजे का है. पीएमसीएच के ओपीडी में गौतम कुमार नाम का एक दलाल मरीजों को प्राइवेट लैब में सस्ती दरों पर एक्स-रे जांच कराने का झांसा दे रहा था. गौतम अस्पताल की एक्स-रे मशीन की रिपोर्ट की क्वालिटी खराब होने की बात मरीजों को झांसा दे रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें