पटना : एनटीए ने यूजीसी नेट का आंसर की जारी कर दिया है. आंसर की आप एनटीए की वेबसाइट ntanet.nic.in पर देख सकते हैं. कुछ दिन पहले एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा के रेस्पॉन्स और क्वेश्चन पेपर जारी किया था.
किसी आंसर पर अगर किन्हीं को आपत्ति है तो वो तीन जुलाई रात तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदक को प्रति सवाल 100 रुपये का भुगतान करना होगा. अगर आवेदक की आपत्ति सही पायी जाती है, तो उसकी फीस रिफंड कर दी जायेगी.
ध्यान रहे कि आपत्ति दर्ज कराने के लिए को रेस्पॉन्स सीट और क्वेश्चन पेपर की जरूरत पड़ेगी इसलिए पहले इन्हें ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर लें. प्रश्नपत्र और रेस्पॉन्स सीट तीन जुलाई शाम 5 बजे तक डाउनलोड कर लें.