पटना : विपक्ष का कार्यस्थगन प्रस्ताव नामंजूर

पटना : विधान परिषद में मुख्य विपक्षी दल राजद के दो सदस्यों द्वारा कार्यस्थगन प्रस्ताव लाये जाने पर कार्यकारी सभापति मो हारुण रशीद ने अस्वीकृत कर दिया. उन्होंने कहा कि एक दल के द्वारा अलग-अलग कार्यस्थगन प्रस्ताव नहीं लाया जाये. सदन में सुबोध कुमार ने बलात्कार, हत्या, लूट, कानून व्यवस्था की समस्या आदि पर कार्यस्थगन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2019 8:52 AM

पटना : विधान परिषद में मुख्य विपक्षी दल राजद के दो सदस्यों द्वारा कार्यस्थगन प्रस्ताव लाये जाने पर कार्यकारी सभापति मो हारुण रशीद ने अस्वीकृत कर दिया. उन्होंने कहा कि एक दल के द्वारा अलग-अलग कार्यस्थगन प्रस्ताव नहीं लाया जाये.

सदन में सुबोध कुमार ने बलात्कार, हत्या, लूट, कानून व्यवस्था की समस्या आदि पर कार्यस्थगन प्रस्ताव लाकर बहस करने की मांग की. वहीं राजद के डॉ रामचंद्र पूर्वे ने मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर के तुर्की में अजय कुमार साह की हत्या के मामले पर कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया. कार्यकारी सभापति द्वारा कार्यस्थगन प्रस्ताव अस्वीकृत किये जाने पर सुबोध कुमार अपनी सीट पर खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

दो कार्यस्थगन प्रस्ताव लाये जाने पर संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि रामचंद्र पूर्वे सीनियर नेता हैं. एक ही दल के नेता अलग-अलग कार्यस्थगन प्रस्ताव लाकर अलग नियम बना रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version