पटना : मॉब लिंचिंग देश पर कलंक: महासचिव इमारत ए शरिया

फुलवारीशरीफ/पटना : देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर इमारत ए शरिया के महासचिव मौलाना अनिसुर रहमान कासमी ने कहा कि किसी भी बेकसूर व्यक्ति की जान से खिलवाड़ करना मानवता एवं नैतिकता के विरुद्ध है और गंभीर अपराध होने के साथ-साथ पूरी मानवता की हत्या के समान है. भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष देश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2019 8:56 AM
फुलवारीशरीफ/पटना : देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर इमारत ए शरिया के महासचिव मौलाना अनिसुर रहमान कासमी ने कहा कि किसी भी बेकसूर व्यक्ति की जान से खिलवाड़ करना मानवता एवं नैतिकता के विरुद्ध है और गंभीर अपराध होने के साथ-साथ पूरी मानवता की हत्या के समान है. भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष देश में जहां धार्मिक सहिष्णुता, भाई चारा और एकता को बढ़ावा देने के लिए संविधान की मुख्य धाराएं मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि कोई उसके विरुद्ध काम करता है एवं संविधान की अवहेलना करता है तो वह संवैधानिक दृष्टिकोण से भी अपराधी है.
मौलाना कासमी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में देश के विभिन्न राज्यों में मॉब लिंचिंग के कई मामले सामने आये हैं. उन्होंने कहा कि देश के हर शांति प्रिय व्यक्ति को इसके विरुद्ध आवाज उठानी चाहिए और सरकार एवं प्रशासन से ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने और अपराधियों को सजा दिलाने की मांग करनी चाहिए. इस प्रकार की हिंसा एवं हत्या के संबंध में बने हुए कानून पर सख्ती से अमल करने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version