पटना : थ्योरी और ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों की एक साथ तैयारी

पटना : बांका मॉडल को समूचे प्रदेश में सबसे पहले शहर के बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल में शुरू किया जायेगा. इसकी समूची तैयारियां कर ली गयी हैं. दो -तीन दिन के अंदर इसका औपचारिक उद्घाटन भी हाे जायेगा. जुलाई माह में 145 हाईस्कूल में भी इसे लागू कर दिया जायेगा. बांका से मॉडल की ट्रेनिंग लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2019 8:57 AM
पटना : बांका मॉडल को समूचे प्रदेश में सबसे पहले शहर के बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल में शुरू किया जायेगा. इसकी समूची तैयारियां कर ली गयी हैं. दो -तीन दिन के अंदर इसका औपचारिक उद्घाटन भी हाे जायेगा.
जुलाई माह में 145 हाईस्कूल में भी इसे लागू कर दिया जायेगा. बांका से मॉडल की ट्रेनिंग लेकर आये विशेषज्ञों का कहना है कि स्मार्ट क्लास में रोजाना साठ मिनट का पीरियड लगेगा. खास बात ये होगी रोजाना तीन विषयों की थ्योरी और ऑब्जेक्टिव टाइप बच्चों को एक साथ समझाये और लिखाये जायेंगे.डीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि क्लास पूरी तरह ऑफ लाइन होगी. प्रत्येक स्कूल को 55 इंच की एलइडी टीवी को पेन ड्राइव में सभी विषयों के कंटेंट होंगे.
रोजाना एक घंटे की क्लास में तीन विषयों के 20-20 मिनट के कंटेंट होंगे. अव्वल तो 20 मिनट में 15 मिनट तक टीवी के माध्यम से बच्चा उसे समझेगा. उसे पांच मिनट का समय पढ़ी गयी थ्योरी में से ही पांच आब्जेक्टिव टाइप प्रश्नो हल करने के लिए दिया जायेगा. बच्चे अपनी कॉपी में उन प्रश्नों के उत्तर लिखेंगे. बच्चे क्रॉस चेक भी करेंगे. टीचर भी जांचेंगे.
मूवी भी दिखायी जायेगी
डीपीओ नीरज के मुताबिक इस दौरान बच्चों को सामाजिक और पर्यावरणीय विषयों की मूवी भी दिखायी जा सकेगी. उल्लेखनीय है कि क्लास शुरू करने के लिए जिले के सभी 145 हाइ स्कूलों को 90-90 हजार रुपये दे दिये गये हैं. यह स्मार्ट क्लास रुटीन क्लास के सहयोग के लिए रहेगी. गौरतलब है कि मंगलवार को दिन में बांकीपुर में स्मार्ट क्लास की तैयारियां की गयीं. अब इसमें क्लास लगने के लिए तैयार है.

Next Article

Exit mobile version