पटना : दीघा में कार पर की फायरिंग
पटना : दीघा थाना क्षेत्र के बाटा घाट से अपने फुफेरे भाई के दाह संस्कार से लौट रहे धर्मवीर कुमार (22 वर्ष) के कार पर रामजी चक नहर स्टैंड के पास मंगलवार की दोपहर 1:30 बजे फायरिंग की गयी. पहले कार को रोकने का इशारा किया गया. लेकिन धर्मवीर ने कार नहीं रोकी, तो उसके […]
पटना : दीघा थाना क्षेत्र के बाटा घाट से अपने फुफेरे भाई के दाह संस्कार से लौट रहे धर्मवीर कुमार (22 वर्ष) के कार पर रामजी चक नहर स्टैंड के पास मंगलवार की दोपहर 1:30 बजे फायरिंग की गयी. पहले कार को रोकने का इशारा किया गया.
लेकिन धर्मवीर ने कार नहीं रोकी, तो उसके कार पर पीछे से फायरिंग की गयी. इस दौरान कार के पीछे वाले शीशे पर गोली लगी और गोली शीशे को ताेड़ते हुए पीछे वाली सीट में धंस गयी. कार पर हुई फायरिंग से डरा-सहमा धर्मवीर सीधे दीघा थाना पहुंचा. वहां पर उसने घटना के बारे में जानकारी दी, तो पुलिस उसकी बात नहीं मान रही थी.
पुलिस का कहना था कि डंडे से कार पर किसी ने मारा है. लेकिन धर्मवीर ने जब कार की जांच करने को कहा, तो पुलिस की जांच में उसके कार की पिछली सीट में धंसा हुआ पिलेट बरामद हुआ. पुलिस ने धर्मवीर के आवेदन पर छह लोगों पर एफआइआर दर्ज करायी है. इसमें शातिर अपराधी रवि राय के इशारे पर हमला करने की बात सामने आयी है.