29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉनसून सत्र : स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर वेल में पहुंचे RJD सदस्य, दो बजे तक कार्यवाही स्थगित

पटना : बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के चौथा दिन भी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. वहीं, वामदलों के सदस्यों ने सरकार पर रोजगार छीनने का आरोप लगाते हुए न्यू पटना मार्केट को हटाने के विरोध में नारेबाजी की. सदन […]

पटना : बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के चौथा दिन भी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. वहीं, वामदलों के सदस्यों ने सरकार पर रोजगार छीनने का आरोप लगाते हुए न्यू पटना मार्केट को हटाने के विरोध में नारेबाजी की. सदन की कार्यवाही के दौरान आरजेडी सदस्य स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर वेल तक पहुंच गये और हंगामा करने लगे. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने दो बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी.

विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिए यहां क्लिक करें…

मुजफ्फरपुर में एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से बच्चों की मौत को लेकर विधानसभा के चौथे दिन आरजेडी विधायक शिवचंद्र राम ने सदन में सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 12 वर्षों में बीजेपी के तीन मंत्रियों ने स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी संभाली. पिछले 12 वर्षों में चिकित्सकों की बहाली नहीं होना चिंता का विषय है. वहीं, आरजेडी विधायक सर्वजीत ने मगध प्रमंडल में नहर-आहर की खुदाई का मामला उठाते हुए जल संचय किये जाने पर सवाल पूछा. इस पर जवाब दते हुए लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने बताया कि नहर-आहर की 202 योजनाओं पर काम चल रहा है. सरकार चाहती है कि सभी आहर पईन की उड़ाही हो. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने सदन को बताया कि सरकार जल संकट के मुद्दे पर व्यापक चर्चा कराने जा रही है. 13 जुलाई को 10 बजे से सेंट्रल हाल में चर्चा होगी. सभी विधायकों से वार्ता में सुझाव लिया जायेगा. कार्यवाही के दौरान ही बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. आरजेडी के विधायक वेल तक पहुंच गये और प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने दो बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें