Loading election data...

बिहार की कथित रूप से बिगड़ती कानून व्यवस्था के विषय पर राजद का विधानसभा में हंगामा

पटना : बिहार की कथित रूप से बिगड़ती कानून व्यवस्था के विषय पर स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से चर्चा कराने की मांग को लेकर बुधवार को राजद सदस्यों द्वारा डाले गये व्यवधान के चलते विधानसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. सदन की कार्यवाही ग्यारह बजे शुरू होने पर राजद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2019 5:53 PM

पटना : बिहार की कथित रूप से बिगड़ती कानून व्यवस्था के विषय पर स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से चर्चा कराने की मांग को लेकर बुधवार को राजद सदस्यों द्वारा डाले गये व्यवधान के चलते विधानसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. सदन की कार्यवाही ग्यारह बजे शुरू होने पर राजद सदस्य ललित कुमार यादव ने अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी से कहा कि उन्होंने प्रश्नकाल स्थगित कर राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा कराने के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

अध्यक्ष ने उनसे कहा कि उन्हें स्थगन प्रस्ताव का नोटिस मिल गया है, लेकिन वह प्रश्नकाल के समापन के बाद इस मुद्दे को उठा सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह लंबा सत्र है जिस दौरान आप यह मुद्दा उठा सकते हैं. इसे 2019-20 के लिए गृह विभाग के बजट पर तीन घंटे की चर्चा के दौरान भी उठाया जा सकता है.’ प्रश्नकाल के समापन के बाद भी अध्यक्ष ने राजद विधायक के स्थगन प्रस्ताव को इस आधार पर खारिज कर दिया कि उसमें सदन के कामकाज संबंधी नियमों का पालन नहीं किया गया है.

यादव और उनकी पार्टी के सदस्य बहस पर जोर देने लगे और वे आसन के समीप चले गये. वे सरकार विरोधी नारे लगाने लगे। उसके बाद अध्यक्ष ने दो बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव लगातार चौथे दिन बुधवार को भी सदन में मौजूद नहीं थे.

Next Article

Exit mobile version