12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: कर्नाटक से मंगाये गये आठ टन फूलों से सजेगा भगवान जगन्नाथ का रथ

-इस्कॉन मंदिर से आज दोपहर 2: 30 बजे निकलेगी रथयात्रा, बनाया गया है 40 फुट ऊंचा हाइड्रोलिक रथ-रथ को सजाने के लिए कोलकाता से आये हैं कलाकार-मंदिर को सजाने के लिए कोलकाता से आया है पांच टन फूलपटना : इस्कॉन पटना की ओर से आज श्री जगन्नाथ रथयात्रा समारोह मनाया जायेगा. रथयात्रा दोपहर 2.30 बजे […]

-इस्कॉन मंदिर से आज दोपहर 2: 30 बजे निकलेगी रथयात्रा, बनाया गया है 40 फुट ऊंचा हाइड्रोलिक रथ
-रथ को सजाने के लिए कोलकाता से आये हैं कलाकार
-मंदिर को सजाने के लिए कोलकाता से आया है पांच टन फूल
पटना :
इस्कॉन पटना की ओर से आज श्री जगन्नाथ रथयात्रा समारोह मनाया जायेगा. रथयात्रा दोपहर 2.30 बजे इस्कॉन मंदिर से निकलेगी जो तारामंडल, कोतवाली, डाकबंगला चौराहा होते हुए गांधी मैदान, एग्जीबिशन रोड, महावीर मंदिर, जीपीओ गोलंबर होते हुए शाम सात बजे तक वापस इस्कॉन मंदिर पहुंचेगी.

रथयात्रा के लिए भगवान जगन्नाथ का रथ 40 फुट ऊंचा होगा, जो हाइड्रोलिक सिस्टम से बना होगा. इसकी खासियत होगी कि जरूरत पड़ने पर इसे 16 फुट तक नीचे भी किया जा सकता है. देश के विभिन्न भागों से आये नामचीन कलाकारों ने इसे भव्य रूप दिया है. इसे सजाने के लिए कर्नाटक से आठ टन फूल मंगाये गये हैं. वहीं मंदिर को सजाने के लिए कोलकाता से पांच टन फूल आया है. रथ यात्रा के दौरान विभिन्न जगहों पर आरती और पुष्पवर्षा से भगवान का स्वागत होगा.

लंदन से पधारे श्रीमद महाविष्णु स्वामी जी महाराज तथा इस्कॉन के जोनल सेक्रेट्री देवकी नंदन दास कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह फल, फूल और शीतल पेयजल की व्यवस्था होगी. इस दौरान हजारों भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण शाम से देर रात तक मंदिर के सामने के परिसर में किया जायेगा. लहासा मार्केट लगने वाले इस परिसर में विशेष रूप से पंडाल लगाये गये हैं जहां चार काउंटर पर प्रसाद का वितरण किया जायेगा. भजन कीर्तन एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा झाड़ू लगाने से संपूर्ण स्वच्छता अभियान भी चलाया जायेगा. अनुमान है कि इस बार इस्कॉन से जुड़े 10 हजार भक्तों के अलावा करीब एक लाख श्रद्धालु रथयात्रा में शामिल होंगे.

स्वस्थ हुए भगवान जगन्नाथ, दिये दर्शन

पटना सिटी : जयेष्ठ पूर्णिमा को विशेष स्नान के बाद बीमार पड़े भगवान जगन्नाथ बुधवार आषाढ़ शुक्ल पक्ष एकम को स्वस्थ होकर मंदिरों में भक्तों को दर्शन दिये. आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया अर्थात गुरुवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जायेगी. मौसीबाड़ी जाने के लिए निकलने वाली रथयात्रा की तैयारियों का सिलिसला जगन्नाथ मंदिरों में बना रहा. रथयात्रा मच्छहरट्टा स्थित जगन्नाथ मंदिर व जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव समिति की ओर से लंगूर गली स्थित जगन्नाथ मंदिर से निकाली जाती है. जगन्नाथ मंदिर के पुजारी आचार्य पंडित रामानंद पांडे ने बताया कि रथयात्रा की तैयारी हो गयी है. रथ पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा की मूर्तियों को विराजमान कर यात्रा निकाली जायेगी, जो लल्लू बाबू के कूंचा स्थित मंदिर तक आयेगी. रथयात्रा के मौके पर नौजर घाट प्राचीन जगन्नाथ मंदिर में महाराज कुंवर रूप नारायण सिंह ट्रस्ट की ओर से रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया है. मंदिर के पुजारी आचार्य विष्णुकांत झा, आयोजन समिति के कमल नयन श्रीवास्तव, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा व महासचिव सह संयोजक संजय कुमार सिन्हा, अंशय बहादुर माथुर, मनोज कुमार माधुर, गणेश कुमार सिन्हा, अशर्फी राय, मनोज मिश्र, शशि सिन्हा, राम सुभाष रजक, राजेश कुमार भारतीय,अमरनाथ आदि तैयारियों में लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें