पटना : राज्य के लिए भी दुआ मांगियेगा : सीएम
पटना : दुआईया मजलिस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैं इसे अपनी खुश किस्मती मानता हूं कि एक बार फिर मुझे यहां हाजिर होने का अवसर मिला है. पिछले कई सालों से इस मौके पर शामिल होता रहा हूं, इससे मुझे खुशी मिलती है और मन को संतोष मिलता […]
पटना : दुआईया मजलिस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैं इसे अपनी खुश किस्मती मानता हूं कि एक बार फिर मुझे यहां हाजिर होने का अवसर मिला है. पिछले कई सालों से इस मौके पर शामिल होता रहा हूं, इससे मुझे खुशी मिलती है और मन को संतोष मिलता है.
उन्होंने कहा कि इस बार 4,950 आजमिन हज यात्रा पर रवाना होने वाले हैं, जिनमें दो हजार से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं. यह खुशी की बात है. इस बार गया के अलावा कोलकाता से भी कुछ लोग हज यात्रा के लिए रवाना होंगे. उन्होंने कहा कि हज पर जाने की इच्छा सबकी होती है, लेकिन जाते वही हैं, जिनका बुलावा आता है.
वहां जाइयेगा, तो आप अपने लिए और अपने परिवार के लिए तो दुआ मांगेंगे ही, मेरी गुजारिश है कि अपने राज्य और मुल्क के लिए भी दुआ मांगियेगा, राज्य तरक्की करे. तरक्की तभी होगी जब राज्य में अमन–चैन, प्रेम व सद्भाव का माहौल समाज में कायम रहेगा. बिहार इंसाफ व तरक्की के रास्ते पर चल पड़ा है, समाज में भाईचारा, मुहब्बत, अमन–चैन, सद्भाव बना रहेगा, तो बिहार की तरक्की को कोई रोक नहीं सकता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंसाफ के साथ तरक्की के रास्ते पर चलकर हर व्यक्ति, हर समुदाय व हर इलाके का विकास करने के प्रति हम प्रतिबद्ध हैं. इस बार 24 अधिकारियों को भी यहां से भेजा गया है, जिनमें एक महिला अधिकारी भी शामिल हैं. इस बार हज पर जाने वालों में महिलाओं की संख्या काफी है.
मुख्यमंत्री को बिहार राज्य हज कमिटी के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इलियास हुसैन ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता, टोपी व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया. अवसर पर खानकाह मुनीमिया मितनघाट के सज्जादानशीं हजरत मौलाना सैयद शमीम मुनअमी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद, विधान पार्षद सलमान रागीव, खालिद अनवर, पूर्व विधायक इजहार अहमद, बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशादुल्ल्ला, बिहार सिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशाद अली आजाद, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी मौजूद थे.