पटना :पुलिस के हथियारों की बढ़ेगी संख्या
पटना : बिहार पुलिस के हथियारों की संख्या बढ़ने जा रही है. सरकार ने बुधवार को विभिन्न प्रकार के हथियार अौर उनके कारतूस की खरीद के लिए करोड़ों रुपये एडवांस में जारी कर दिये. पुलिस मुख्यालय ने मई में प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा था. आॅर्डिनेंस फैक्टरी जबलपुर, स्माल गन आॅर्डिनेंस फैक्टरी कानपुर, राइफल फैक्टरी […]
पटना : बिहार पुलिस के हथियारों की संख्या बढ़ने जा रही है. सरकार ने बुधवार को विभिन्न प्रकार के हथियार अौर उनके कारतूस की खरीद के लिए करोड़ों रुपये एडवांस में जारी कर दिये. पुलिस मुख्यालय ने मई में प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा था. आॅर्डिनेंस फैक्टरी जबलपुर, स्माल गन आॅर्डिनेंस फैक्टरी कानपुर, राइफल फैक्टरी कोलकाता सहित देश की विभिन्न आॅर्डिनेंस फैक्टरी से हथियारों की खरीदारी की जायेगी. पुलिस आठ लाख 61 हजार 568 .303 बोर के कारतूस खरीदेगी. इसके एक कारतूस की कीमत करीब 100 रुपये है.
स्माॅल गन आॅर्डिनेंस फैक्टरी कानपुर से 124 नाइन एमएम कारबाइन, राइफल फैक्टरी कोलकाता से 91 ऑटोमेटिक नाइन एमएम पिस्टल के अलावा 7249 डिटोनेटर , 7249 हैंड ग्रिनेड, 7.2 एमएम की 53 मशीनगन, इसके छह लाख 29 हजार 444 कारतूस , एके 47 राइफल केे एक लाख 47 हजार 129 कारतूस खरीदे जायेंगे.