10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना एयरपोर्ट : मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट की समीक्षा की

पटना : मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बुधवार को राज्य के एयरपोर्ट की समीक्षा की. उन्होंने कहा है कि जितने भी प्रोजेक्ट हैं उनको इस साल पूरा किया जाना है. इसमें दरभंगा एयरपोर्ट से विमानों के उड़ान का मामला प्रमुख है. इसी तरह से गया एयरपोर्ट और पटना एयरपोर्ट को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों को […]

पटना : मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बुधवार को राज्य के एयरपोर्ट की समीक्षा की. उन्होंने कहा है कि जितने भी प्रोजेक्ट हैं उनको इस साल पूरा किया जाना है. इसमें दरभंगा एयरपोर्ट से विमानों के उड़ान का मामला प्रमुख है. इसी तरह से गया एयरपोर्ट और पटना एयरपोर्ट को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया. मुख्य सचिव को बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट गया के विस्तार के लिए और जमीन की आवश्यकता है. समय के अनुसार इसका विस्तार किया जाना आवश्यक है.
इसी तरह से दरभंगा एयरपोर्ट से अक्तूबर से विमानों के उड़ान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस दिशा में राज्य सरकार को अपनी ओर से सभी आवश्यक कार्रवाई करनी है. पटना एयरपोर्ट की समीक्षा में उन्होंने निर्देश दिया किया तीन साल में इसकी क्षमता में विस्तार किया जाये. पटना एयरपोर्ट की क्षमता अभी 41 लाख पैसेंजर की ही है. इसे तीन साल में बढ़ाकर 80 लाख किया जाना है. साथ ही पटना एयरपोर्ट पर एक आइसोलेशन-वे का निर्माण कराया जाना है. हवाई जहाजों के लैंड करने के बाद उसको उस वे में रखा जायेगा.
इलेक्ट्रिक इंजन में बदलाव पर मिल सकता है अनुदान
मुख्य सचिव ने बुधवार को पर्यावरण को लेकर डीजल वाहनों के इलेक्ट्रिक व सीएनजी में परिवर्तन को लेकर भी सुझाव दिया. उन्होंने बताया कि डीजल वाहनों को सीएनजी व इलेक्ट्रिक इंजन में बदलाव करने पर सरकार अनुदान देने पर विचार कर रही है.
उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यावरण की रक्षा के लिए और इलेक्ट्रिक इंजनवाले वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए चार्जिंग स्टेशनों की संख्या में वृद्धि करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए मॉल, निजी घर, अपार्टमेंट, हाइ-वे पर अधिक संख्या में इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिए स्टेशन लगाये जायेंगे. इससे वे आसानी से चार्ज हो सकेंगे. वाहन चार्जिंग के लिए वाहन मालिक से मामूली चार्ज रेट लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें