पटना : पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में गिरा छज्जा, नर्स घायल
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार दोपहर दो बजे छज्जा गिरने से एक नर्स घायल हो गयी. उसके हाथ व शरीर में चोट आयी है. घटना के बाद उसकी सहयोगियों ने इमरजेंसी में उपचार कराया. पिछले एक माह में छज्जा गिरने की यह दूसरी घटना है. घायल स्टाफ नर्स का नाम ब्रिंजा कुमारी […]
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार दोपहर दो बजे छज्जा गिरने से एक नर्स घायल हो गयी. उसके हाथ व शरीर में चोट आयी है. घटना के बाद उसकी सहयोगियों ने इमरजेंसी में उपचार कराया. पिछले एक माह में छज्जा गिरने की यह दूसरी घटना है.
घायल स्टाफ नर्स का नाम ब्रिंजा कुमारी है. जानकारी के अनुसार इमरजेंसी मेडिसिन विभाग वार्ड में मरीज का ट्रीटमेंट करने के बाद वह अपने कार्यालय में लौट रही थी. उसी समय छज्जा उसके शरीर पर गिर गया. संयोग ही था कि छज्जा का पत्थर उसके सिर पर नहीं गिरा. घटना में उसकी एक हाथ में चोट लगी है.
कार्यालय में मौजूद अन्य स्टाफ यह देख घबरा गयीं. बाद में उसे इमरजेंसी में लाया गया, जहां उपचार कर अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी. बता दें कि इससे पहले इमरजेंसी में एक बार छज्जा गिर चुका है, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ था. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि बिल्डिंग पुरानी होने से छज्जा गिरने की बात सामने आयी है. हालांकि नर्स के बेहतर इलाज के निर्देशदिये गये हैं.